नासिक: राम मंदिर पर मोदी की नसीहत- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, बयान बहादुर न्याय प्रणाली पर श्रद्धा रखें

Nashik: Modi's advice on Ram temple - Hearing is going on in Supreme Court, statement be brave, respect the justice system

प्रधानमंत्री ने कहा- हम देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध, पुरानी सरकारों ने जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं दी

नासिक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नासिक में महाजनादेश यात्रा के समापन पर रैली को संबोधित किया। मोदी ने राम मंदिर पर बयानबाजी करने वालों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई चल रही है। इस समय कई बयान बहादुर सामने आ रहे हैं। मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि वे केवल देश की न्याय प्रणाली पर श्रद्धा रखें। उद्धव ठाकरे ने 16 सितंबर को कहा था कि शिवसैनिकों को राम मंदिर का पहला पत्थर रखने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। सरकार जो कुछ भी कर रही है, उससे राम मंदिर निर्माण को लेकर हमारी उम्मीद बढ़ गई हैं। अब इस मामले पर ज्यादा इंतजार करना सही नहीं है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाजनादेश यात्रा अहमदनगर से शुरू की थी। इससे पहले 7 सितंबर को मोदी मुंबई और औरंगाबाद गए थे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग किसी भी वक्त कर सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में टीम ने 17 सितंबर को राज्य का दौरा किया था।

‘नया कश्मीर बनाना है’

मोदी ने कहा, ‘‘अब नारा लगाना है- अब हमें कश्मीर बनाना है। कल तक कहते थे कि कश्मीर हमारा है, अब हिंदुस्तानी कहेगा कि हमें नया कश्मीर बनाना है। वहां फिर से स्वर्ग बनाना है। हर कश्मीर को अपना बनाना है। वहां 40 हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। 130 करोड़ लोगों का संकल्प है कि उन्हें फिर से मुख्यधारा में लाना है। मेरी देशवासियों से अपेक्षा है कि कश्मीरियों के दुखों पर मरहम लगाएं।’’

‘‘40 साल से उन्होंने जो भी यातनाएं झेलीं, देश का काम है कि उन्हें मुसीबत से मुक्ति दिलवाएं। सरहद पार से देश में अस्थिरता का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है। कश्मीर के युवा साथी हिंसा के इस लंबे दौर से बाहर निकलने के लिए मन बना चुके हैं। वे विकास और रोजगार चाहते हैं। आपका यह सेवक, आपकी सरकार आपके साथ मिलकर विकास का नया युग शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूरा देश जम्मू कश्मीर और लद्दाख गले लगा रहा है।’’

‘बयान बहादुर राम मंदिर मामले में अड़ंगे क्यों डाल रहे’

मोदी ने कहा, ‘‘नासिक के साथ प्रभु रामचंद्र का नाम भी जुड़ा हुआ है। मैं देख रहा हूं कि राम मंदिर को लेकर पिछले दो-तीन सप्ताह से कुछ बयान बहादुर, कुछ बड़बोले लोग अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। देश के सभी नागरिकों का सुप्रीम कोर्ट के प्रति सम्मान बहुत आवश्यक है। वह भी तब, जब कोई मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो। सभी अपनी बात रख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट सभी की बात सुन रहा है। मैं हैरान हूं कि बयान बहादुर कहां से टपक गए हैं। पूरे मामले में अड़ंगे क्यों डाल रहे हैं। नासिक की पवित्र धरती से मैं देशभर में ये जो बड़बोले, बयान बहादुर लोग हैं, उनको हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि प्रभु राम की खातिर आंख बंदकर सिर्फ और सिर्फ भारत की न्याय प्रणाली के प्रति श्रद्धा रखें।’’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।