महाराष्ट्र के राज्यपाल ने किया विद्यासागर के.एम. कुंदनानी की प्रतिमा का अनावरण

National college foundation day

आर.डी. नेशनल महाविद्यालय में हुआ समारोह

मुंबई (सच कहूँ न्यूज)। आर.डी. नेशनल महाविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संस्थापक विद्यासागर के.एम. कुंदनानी को श्रद्धांजलि देते हुए सोमवार प्रात: 10:30 बजे उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी ने किया। कुंदनानी प्राचार्य के साथ-साथ हैदराबाद नेशनल कॉलेज बोर्ड के संस्थापक, सचिव और अध्यक्ष भी थे। प्राचार्या डॉ. नेहा जगतियानी ने सच कहूँ को यह जानकारी दी। इस दौरान एचएसएनसी बोर्ड के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष अनिल हरीश, पूर्व अध्यक्ष किशु मनसुखानी, प्रोवोस्ट एचएसएनसीयू-डॉ निरंजन हीरानंदानी और एचएसएनसी बोर्ड से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा आर डी नेशनल महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नेहा जगतियानी अपने स्टाफ और छात्रों के साथ उपस्थित थे।

National college foundation day 1

सन् 1949 में ऋषि दयाराम गिदुमल और डॉ. एनी बेसेंट के आशीर्वाद और नेतृत्व के साथ आर.डी. एवं एस एच नेशनल महाविद्यालय स्थापित किया गया था। यह मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध सबसे पुराने महाविद्यालयों में से एक है और हैदराबाद सिंध नेशनल कॉलेजिएट बोर्ड द्वारा स्थापित 24 शैक्षणिक संस्थानों में से पहला है। एक गौरवान्वित सिंधी अल्पसंख्यक संस्थान, जो वास्तव में अपने नाम के अनुरूप भावना से पूर्णतया ‘राष्ट्रीय’ है, अपनी क्रियाशीलता से यह पिछले 7 दशकों में समृद्ध होता गया है।

हैदराबाद सिंध बोर्ड की मूल संस्था होने के कारण यह महाविद्यालय अपने भीतर सांस्कृतिक समृद्धि और हैदराबाद सिंध बोर्ड के इतिहास को समेटे हुए हैं। 70 वर्षों की लंबी अवधि में, इस महाविद्यालय में भारत के दिवंगत राष्ट्रपति से लेकर जीवन के सभी क्षेत्रों के नेता और प्रमुख हस्तियां तथा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, प्रणव मुखर्जी, संगीत उस्ताद, ए.आर. रहमान इत्यादि ने समय-समय पर पधार कर महाविद्यालय के छात्रों को प्रेरित एवं लाभान्वित किया है। विद्यासागर प्राचार्य कुंदनानी एक महान शिक्षाविद् थे और अपने छात्रों के बहुआयामी विकास को प्रोत्साहित करने के उनके आदर्शों को ध्यान में रखते हुए, कॉलेज ने पिछले कुछ वर्षों में कई क्षेत्रों में पहल की हैं जैसे-

  • सुशीला हॉस्पिटल्स एंड रिसर्च सेंटर, नासिक के सहयोग से परिसर में धन्वंतरी औषधीय पादप उद्यान की स्थापना।
  • मुंबई में पहला इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल का शुभारंभ
  • पूरे देश में 1700 आईआईसी में से 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित
  • यूपीएससी स्टडी सेंटर की स्थापना
  • कैंपस प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव
  • आर.डी. नेशनल कॉलेज के रोटरी क्लब की शुरूआत
  • मुंबई पुलिस और स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से नशीली दवाओं के दुरुपयोग अभियान के तहत युवाओं को सचेत करना।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।