स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नेपाल सीमा पर अलर्ट

Alert on Nepal Border

गोण्डा। स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश में देवी पाटन मंडल के गोण्डा,बहराइच,बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों में एहतियात के तौर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। देवीपाटन मंडल के उपमहानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय और खुफिया इनपुट की रिपोर्ट पर सुरक्षात्मक दृष्टि से मंडल के तीन जिले बलरामपुर , बहराइच और श्रावस्ती की करीब 243 किलोमीटर खुली सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के 9वीं,50वीं,सातवीं और आठवीं वाहिनी के महिला और पुरुष जवानों को एलर्ट कर दिया गया है।

नेपाल बार्डर रुपैडिहा व बढ़नी , जंगली दुर्गम रास्तों , पगडंडियों , गैर परम्परागत रास्तों के अतिरिक्त बहराइच -रुपैडिहा, गोण्डा -बढ़नी रेल प्रखंड पर संचालित रेलगाड़ियों , सड़क मार्ग पर बसों , दोपहिया और चौपहिया वाहनों से इस पार से उस पार हर आने जाने वालों की जवान सघन तलाशी लेकर गहन पड़ताल में जुटे है। इसके अतिरिक्त सीमा क्षेत्रों के आसपास बने मदरसों , धर्मशालाओ , शरणालयों , होटलों और रिश्तेदारों के घरों पर ठहरने वाले लोगों के बारे में जानकारियां जुटा कर उनकी पड़ताल की जा रही है। रेलगाड़ियों में रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के संग एस एस बी के जवान भी सन्दिग्ध यात्रियों की सघन रूप तलाशी लेने में जुटे है। संदिग्ध पर्दानशीन महिलाओ की तलाशी के लिये चप्पे चप्पे पर महिला शाखा की टुकडियां लगायी गयी है। इसके अलावा जिले के रेलवे स्टेशनों , बस अड्डों , चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलो को तैनात किया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।