पूर्वोत्तर और इससे सटे हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून से होगी भारी बारिश

Monsoon

नयी दिल्ली। उत्तर पंजाब से उत्तर-पश्चिमी बंगाल के खाड़ी तक क्षोभमण्डल के निचले स्तरों पर एक कम दबाव का क्षेत्र (ट्रॉफ) मौजूद है जिसके बुधवार से उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी भारत में बंगाल की खाड़ी से आने वाली अधिक नम दक्षिणी / दक्षिण-पूर्वी हवाओं के प्रवाहित होने की संभावना है जिसके चलते 24 जून से पूर्वोत्तर राज्यों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

Rain-

मौसम विभाग ने बताया कि इस अवधि में बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। बिहार में 24 से 26 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की बहुत संभावना है। इसी अवधि में अरुणाचल प्रदेश , नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है । उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में 26 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।