पाकिस्तान के कराची में बहुमंजिला इमारत ढहने से एक की मौत, 10 घायल

Building Collapse in Karachi

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में एक आवासीय बहुमंजिला इमारत के ढहने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हो गए, जिसमें महिलाए एवं बच्चे शामिल हैं। बचाव अधिकारियों एवं स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना रविवार रात दक्षिण सिंध प्रांत की राजधानी कराची के खद्दा मार्केट इलाके में हुई। क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के अनुसार इमारत के मलबे में अभी भी कई लोग दबे होने की आशंका है। बचाव दल, बचाव और राहत अभियान जारी रखे हुए हैं।

घटना के बाद बचाव टीम के साथ पुलिस इलाके में पहुंच गए है और घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया औ जबकि आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया गया है। संकरी गलियां होने के कारण रात के अंधेरे में राहत एवं बचाव दल को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। सिंध के मुख्यमंत्री सईद मुराद अली शाह ने दुर्घटना की जानकारी ली और शहर के आयुक्त को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की जिंदगी बचाने का निर्देश दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।