
व्यापारियों की सर्वसम्मति और सहयोग से आर ओ बी की चौड़ाई बढ़ाना सम्भव: हनुमंत सांगवान, चीफ इंजीनियर, पी डब्ल्यू डी
खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda: विधायक निखिल मदान ने पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ शहर के मिशन चौक की तरफ उतरने वाले आर ओ बी का दौरा किया। ग़ौरतलब है कि विधानसभा के बजट सत्र में विधायक निखिल मदान द्वारा सोनीपत में मिशन चौक की तरफ उतरने वाले आर ओ बी की चौड़ाई बढ़ाने और डबल लेन करने संबंधी प्रश्न विधानसभा के पटल पर रखा गया था। Kharkhoda
जिसके उत्तर में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने चीफ इंजीनियर की अगुवाई में एक टीम गठित करके मौका देखने का उत्तर दिया था। उसी संदर्भ में सोमवार को पीडब्ल्यूडी के चीफ़ इंजीनियर सोनीपत पहुंचे थे। इस दौरान चीफ इंजीनियर के साथ विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, कार्यकारी अभियंता प्रशांत कौशिक, राकेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता दीपक मौजूद रहे। वहीं नगर निगम से डीएमसी हरदीप सिंह और राजबीर पटवारी मौके पर मौजूद रहे। Kharkhoda
विधायक निखिल मदान ने कहा कि मिशन चौक की तरफ आर ओ बी को डबल लेन करने के लिए दोनों तरफ से जगह का बढ़ना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने व्यापारियों से बात की है, जहां एक तरफ नगर निगम के स्वामित्व की कुछ दुकानें हैं, बाकी निजी दुकानें हैं। इन दुकानों के स्थानांतरण किए जाने का भी एक विकल्प है। अभी दुकानदारों ने सर्वसम्मति बनाने के लिए कुछ समय मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को राजस्व विभाग की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ आर ओ बी के दोनों तरफ की जमीन की डिमार्केशन (पैमाईश) करने के दिशा निर्देश दिए हैं ताकि जितनी जमीन भी विभाग की निकलती है उसको आर ओ बी के डबल लाइन करने के उपयोग में लाया जा सके, यह कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे विभाग से चर्चा करके एक अंडरपास बनाने के लिए भी संभावनाएं तलाशी जा रही है ताकि लाइन पार क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम हो सके। Kharkhoda
चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी हनुमंत सांगवान ने बताया कि उन्होंने आज मौके का दौरा किया है और कई विकल्प तलाशे गए हैं जिससे लोगों की वर्षों पुरानी समस्या को दूर किया जा सकता है। आर ओ बी के साथ रेलवे विभाग की भी जमीन लगती है, उसको भी आर ओ बी के साथ सर्विस रोड बनाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। इसके लिए वो रेलवे के संबंधित अधिकारियों से मिलकर बात करेंगे। इसके साथ ही दुकानों को स्थानांतरित करके आर ओ बी को डबल लेन करने के विकल्प पर भी काम किया जा रहा है। इसमें स्थानीय दुकानदारों का सहयोग और सर्वसम्मति जरूरी है। इसके साथ ही अंडरपास बनाने का भी विकल्प सुझाया गया है। Kharkhoda
इसके लिए रेलवे विभाग से मिलकर बात की जाएगी। आज व्यापारियों और दुकानदारों के साथ मिलकर उन्होंने मौके का मुआयना किया है, जल्द ही आर ओ बी को डबल लेन करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर काम शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल प्रधान संजय सिंगला, मार्केट प्रधान राम नारायण गोयल, दीपक वर्मा, पवन तनेजा, उमेश गोयल, जय भगवान, राजेंद्र कुमार, नरेंद्र मलिक, मुकेश जैन, राकेश जैन, कुलदीप वत्स आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Punjab National Bank: अज्ञात चोर ने पीएनबी बैंक की दीवार तोड़कर की सेंधमारी