समस्या। भारी बारिश और फसलों में बीमारियों ने बढ़ाई धरतीपुत्रों की परेशानी

Heavy rains and diseases in crops sachkahoon

सांसद धर्मबीर सिंह ने खेतों में जलभराव का लिया जायजा

  • अधिकारियों को दिए बरसाती पानी निकासी के निर्देश

  • कहा : खेतों से रबी की फसल से पहले काम हो पूरा

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मवीर सिंह ने रविवार को जिले के अनेक गांवों में अधिकारियों को साथ लेकर खेतों में जलभराव का जायजा लिया और अधिकारियों को जल की निकासी के लिए आदेश जारी किए। सांसद ने गांव तिगड़ाना, धनाना, तालु ,जताई, मुंढाल, कुंगड़, पुठी सहित अनेक स्थानों का दौरा किया और खेतों में हुए जलभराव का जायजा लिया। इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों व गांव से बारिश के पानी की निकासी की जाए। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के खेतों में बर्बाद हुई फसलों को लेकर स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि गिरदावरी में किसी प्रकार का भेदभाव न बरता जाए। उन्होंने कहा कि गांव तिगड़ाना में किसानों के खेतों में कई फुट पानी खड़ा है, जिसको लेकर तिगड़ाना-घुसकानी ड्रेन में दो वीटी पंप लगाने के आदेश दिए गए हैं, ताकि रबी की फसल से पहले पानी को बाहर निकाला जा सके। इसके बाद सांसद गांव धनाना पहुंचे और धनाना ड्रेन में अलग से मोड पर एक वीटी पंप लगाने का आदेश दिया, ताकि वहां का पानी निगाना फीडर में डाला जा सके। सांसद ने करीब 8 घंटे तक खेतों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस क्षेत्र की फोटो व वीडियोग्राफी भी करवाई है, जिसको एक रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों व सरकार के समक्ष भेजा जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।