सिमरनजीत सिंह मान पर भड़के पंजाब सीएम भगवंत मान

CM Bhagwant Singh Mann sachkahoon
  • बोले, ‘फालतू की बातें’ न करें सिमरनजीत  मान, शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहना ‘गुनाह’

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) संगरूर से लोकसभा सदस्य सिमरनजीत सिंह से सीएम भगवंत मान नाराज हो गए हैं, क्योंकि लगातार ही सिमरनजीत सिंह मान शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहते आ रहे हैं। शुक्रवार को सीएम भगवंत मान ने कहा कि सिमरनजीत सिंह मान बेकार में फालतू की बातें करने में लगे हुए हैं, जबकि भारत को आजादी दिलाने में अहम रोल अदा करने वाले भगत सिंह को आतंकवादी कहना अपने आप में एक गुनाह है। उन्होंने कह कि पाकिस्तान में भी इस समय भगत सिंह के नाम के चौंक बने हुए हैं, जबकि आजादी मौके तो पाकिस्तान था ही नहीं लेकिन फिर भी पाकिस्तान द्वारा अलग देश बनाए जाने के बाद भी भगत सिंह की कुर्बानी को याद रखा है।

मान ने कहा कि भगत सिंह ने 23 साल की आयु विच्च देश के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी थी और 500 साल बाद भी वह 23 वर्षीय शहीद ही रहेंगे और उनकी इस कुर्बानी को कोई भी बदल नहीं सकता। मान ने कहा कि ‘‘सिमरनजीत सिंह तो देश के युवाओं को कह रहे थे कि वह यूक्रेन को छोड़ कर न आएं और वहीं रहते हुए रूस के खिलाफ युद्ध करें। इसके साथ ही कहा था कि मेरा वीजा लगवाया जाए, वह युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेन जाएंगे’’ तो अब वह युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेन क्यों नहीं गए? यह सारी फालतू की बातें सिमरजीत सिंह मान करते आ रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।