दसवीं और बारहवीं बोर्ड के शेष पेपर 1 से 15 जुलाई के बीच

10th and 12th Examination

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड के बचे हुए पेपरों की परीक्षा की तिथियों की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई। (CBSE-Exam) गौरतलब है दिल्ली में दंगे के कारण उत्तरी इलाके में दसवीं और बारहवीं के बोर्ड के कुछ पेपर नहीं हो पाए थे और फिर पूर्णबंदी के कारण ये पेपर नहीं हो सके थे। देश के शेष भागों में भी बारहवीं के कुछ पेपर पूर्णबंदी के कारण नहीं हो पाए थे। इस तरह कुल 29 विषयों के पेपर नहीं हो पाए थे। अब दसवीं और बारहवीं के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच होंगे।

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज ट्वीट कर बताया, ‘लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार था। आज इन परीक्षाओं की तिथि एक जुलाई, 2020 से 15 जुलाई, 2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।