14 लाख 82 हजार मतदाताओं पर छह विधायक चुनने की जिम्मेदारी

Sri Ganganagar News
14 लाख 82 हजार मतदाताओं पर छह विधायक चुनने की जिम्मेदारी

श्रीगंगानगर (लखजीत सिंह)। निर्वाचन विभाग ने श्रीगंगानगर जिले की मतदाता सचिया को अंतिम रूप देते हुए उनका अंतिम प्रकाशन कर दिया है निर्वाचन विभाग की यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1482000 मतदाताओं के कंधों पर अपने छह विधायक चुनने की जिम्मेदारी आ पड़ी है। इनमें से भी 61911 मतदाता युवा है जो पहली बार मतदान करेंगे और अपना विधायक चुनेंगे। निर्वाचन विभाग की मतदाता सूची के अनुसार जिले में 100 बरस की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं की संख्या 339 वी 80 वर्ष की आयु पार कर चुके मतदाताओं की संख्या 28006 है। कुल 1482511 मतदाताओं जिनमें 777748 पुरूष तथा 704716 महिला मतदाता हैं वहीं 16371 विशेष योग्यजन मतदाता हैं। Sri Ganganagar News

मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा के अनुसार मतदाताओं की संख्या देख तो सादुलशहर विधानसभा में 238448 मतदाता हैं, जिनमें 124650 पुरूष तथा 113834 महिला मतदाता हैं। गंगानगर विधानसभा में 236340 मतदाता हैं, जिनमें 123210 पुरूष तथा 113130 महिला मतदाता हैं। करणपुर विधानसभा में 240354 मतदाता हैं, जिनमें 125688 पुरूष तथा 114666 महिला मतदाता हैं। सूरतगढ विधानसभा में 254694 मतदाता हैं, जिनमें 134500 पुरूष तथा 120194 महिला मतदाता हैं। रायसिंहनगर विधानसभा में 267530 मतदाता हैं, जिनमें 140587 पुरूष तथा 126943 महिला मतदाता हैं तथा अनूपगढ विधानसभा में 245109 मतदाता हैं, जिनमें 129160 पुरूष तथा 115949 महिला मतदाता हैं। Sri Ganganagar News

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में 750 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग होगी। 48 मतदान केन्द्र यूथ कार्मिकों द्वारा संचालित होंगे। 12 आदर्श मतदान केन्द्र, 48 मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा तथा 6 मतदान केन्द्र विशेष योग्यजन द्वारा संचालित होंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बिजली, पानी, छाया, रैम्प, हेल्प डेस्क, वोटर फैसीलिटेशन सेंटर की सुविधा रहेगी।

उन्होंने बताया कि स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, जिससे मतदान का प्रतिशत बढे। पिछले चुनाव में जहां कम मतदान हुआ है, उन मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे मतदाता जो मतदान स्थल तक जाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें मतदान की सुविधा फार्म 12 डी भरवाकर घर पर ही मतदान की सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने टोल फ्री नम्बर 1950, सी-विजिल एप की जानकारी दी तथा बताया कि केवाईसी एप पर चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों के शपथ पत्र डाले जाएंगे, जिनमें उनकी सम्पत्ति तथा अपराध संबंधी जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी। उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र को सुविधा पेर्टल पर चैक कर सकेंगे। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:–70 लाख की अवैध शराब की 575 पेटी सहित दो तस्कर गिरफ्तार