इराक: 24 घंटे के अंदर दूसरा हमला, विदेशी दूतावासों के पास दो रॉकेट गिरे

Rocket, Attack, Again, Iraq, Baghdad

रात करीब 11:45 बजे हुआ हमला |Rocket attack

बगदाद (एजेंसी)। इराक के बगदाद में 24 घंटे के अंदर एक बार फिर रॉकेट हमला (Rocket attack) हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार दो मिसाइलें हाई सिक्योरिटी वाले ग्रीन जोन (अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र) में गिरीं। इस जगह पर कई विदेशी दूतावास मौजूद हैं। बताया गया है कि दो बड़े धमाकों के बाद पूरे ग्रीन जोन में सुरक्षा अलार्म बजने लगे। किसी भी संगठन ने अभी तक हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने इसके पीछे इराक में स्थित ईरान समर्थित शिया विद्रोही संगठन- ‘हाशेद’ पर शक जताया है।

अमेरिकी अधिकारियों ने इसके पीछे  शिया विद्रोही संगठन- ‘हाशेद’ पर शक जताया

इराक के सुरक्षाबलों का हिस्सा है ‘हाशेद’ईरान समर्थित संगठन पीएमएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, हमले में उसके 5 सिपाहियों की मौत हुई है। संगठन ने पहले हमले के लिए इजराइल पर शक जताया था। पीएमएफ शिया लड़ाकों का एक गुट है। यह आधिकारिक तौर पर इराकी सुरक्षाबलों में शामिल हैं। रॉकेट हमले में मारे गए महुंदिस इस संगठन के उप प्रमुख थे। इराक में अमेरिकी सेना के खिलाफ जाने के लिए ट्रम्प प्रशासन ने उन्हें ब्लैकलिस्ट किया था।

ईरान के हमले में अमेरिका को कोई नुकसान नहीं हुआ |Rocket attack

  • एक दिन पहले ही ईरान ने इराक में स्थित दो अमेरिकी सैन्य बेसों पर 22 मिसाइलें दागी थीं।
  • ईरान ने दावा किया था कि अनबर प्रांत में  हमले में अमेरिका के 80 सैनिक मारे गए।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस दावे को झूठा करार दिया।
  • न्यूज एजेंसी ने इससे जुड़ी कुछ सैटेलाइट फोटोज जारी की हैं।
  • इनमें दिखाया गया है कि ईरान ने मिसाइलें समझदारी से अमेरिकी ठिकानों पर दागीं ।
  • तबाह हुए तीन ढांचे एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस में लगे हैंगर के हैं।
  • अमेरिकी एयरबेस की यह तस्वीरें 25 दिसंबर (बाएं) और ईरान के हमले के बाद (8 जनवरी) की हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Rocket, Attack, Again, Iraq, Baghdad