जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम पर कल घोषणा संभव

Tomorrow's, Announcement, Possible, Ceasefire

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रही

नयी दिल्ली।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान पर एकतरफा रोक को लेकर केंद्र सरकार राज्य की सुरक्षा स्थिति पर नजर बनाये हुये है और रविवार को वह आगे की नीति पर कोई घोषणा कर सकती है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहाँ संवाददाताओं से कहा कि वह रविवार को इस मुद्दे पर बात करेंगे। एक सरकारी अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि सरकार अभियान पर रोक जारी रखने या इसे समाप्त करने के बारे में कोई भी घोषणा करने से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रही है।

अधिकारी ने कहा ह्लघाटी के लोगों ने अभियान पर एकतरफा रोक के सरकार के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन इस दौरान हुये कई आतंकी हमले तथा पत्थरबाजी की घटनाएँ इसे आगे जारी रखने में बाधक बन रही हैं।

ह्वरमजान के पवित्र महीने के मद्देनजर 16 मई को सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान पर एक माह के लिए रोक की घोषणा की थी। गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी। इसी सप्ताह पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या और सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण तथा हत्या ने इस व्यवस्था के आगे जारी रहने पर संदेह पैदा कर दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।