बजट विकासमुखी और जनपक्षीय : सिधू

Tourism Department, Importance, Navjot Singh Sidhu, Budget

पहली बार पर्यटन विभाग को अहमियत मिली

  • स्थानीय निकाय एवं पर्यटन को विशेष प्राथमिकता देने पर सिद्धू ने किया मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद
  • शहरी क्षेत्रों के लिये फंडों में 103.27 प्रतिशत की बढ़ौतरी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय निकाय और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री नवजोत सिंह सिधू ने पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा आज पंजाब विधानसभा में पेश किये बजट को विकासमुखी, जनपक्षीय और भविष्यमुखी कहा है। स. सिधू ने बजट में स्थानीय निकाय और पर्यटन विभाग को विशेष प्राथमिकता देने पर मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री का भी धन्यवाद किया।

आज यहां जारी प्रैस बयान में स. सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गत दिवस माननीय राज्यपाल जी के भाषण पर बोलते हुये उनके द्वारा स्थानीय निकायों और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों संबंधी विभाग में किये जा रहे कार्यो की प्रौढता कर उनको बड़ा प्रोत्साहन दिया है और भविष्य के लिये और ताकतवर होकर कार्य करने का हौंसला बढ़ाया है।

विभिन्न प्रौजेक्टों के लिये 41 करोड़ रूप्ये रखे

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने गत दिवस उनके विभागों संबंधी कई अहम घोषणाएं की। वित्त मंत्री स. बादल ने बजट तकरीर में दोनो विभागों को खुले गफ्फे देकर मुझे कर्जदार बना लिया। स. सिद्धू ने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग को बजट में विशेष जगह दी गई है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पंजाब के अमीर विरासत के संरक्षण/सुरक्षित रखने के लिये, पर्यटन सुविधांए तथा संग्राहलयों के सुधार के लिये 26 करोड़ रूप्ये रखे हैं।

इसी प्रकार गत सरकार द्वारा बंद किये हैरीटेज फैस्टीवलों को पुन: आरंभ करवाने के लिये 7 करोड़ रुपये रखे हैं,जिससे नई पीढी को अपने अमीर विरसे से जोड़ने का अवसर मिलेगा। सबसे बड़ी बात विदेशों में बैठे पंजाबियों को पंजाब आने के लिये प्रेरित करने, पर्यटकों को आकर्षित तथा पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिये मार्कटिंग हेतू 5 करोड़ रूप्ये रखे हैं।

इससे विभाग के प्रयासों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। पवित्र नदी वेई पर बहुउद्धेश्यीय प्रौजेक्ट के लिये 3 करोड़ रुपये रखे गये हैं। स. सिद्धू ने कहा कि शहरों के विकास के लिये गत वर्ष जारी हुये 2268.18 करोड़ की राशि को दोगुणा से अधिक करते हुये इस वर्ष के लिये 4610.59 करोड़ रुपये कर दिये, जोकि गत वर्ष से 103.27 प्रतिशत बढ़ौतरी है।

चार बड़े शहर अमृतसर, लुधियाना, जालंधर एवं पटियाला स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किये जायेंगे। सी एल यू प्रक्रिया आसान करने का एलान हुआ। शहरों में कम खर्चे वाले एल ई डी लाइटें, वाहनों की पार्किंग की समस्या हल करने के लिये बहुमंजिला पार्किंग बनाने का एलान किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।