पंचायतों ने जड़ा शराब के ठेके को ताला

Wine Shop, Lock, Panchayat, Raised, Villagers, Strike, Punjab

शराब ठेके के करिंदे द्वारा सरपंच से की मारपीट का मामला गरमाया:

  • किसी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: राजू खन्ना

अमलोह(अनिल लुटावा)। नजदीकी गांव रामगढ़ में खुले शराब के ठेके के करिंदे की ओर से बीती रात गांव रायपुर राइयां के सरपंच हरचंद सिंह को ठेके के अंदर बांध कर की मारपीट को लेकर शुक्रवार को हलका अमलोह की पंचायतों और गांववासियों की ओर से विशाल धरना ठेके के आगे लगाया गया।

धरने में पहुंचे शिरोमणी अकाली दल हलका अमलोह के नेता गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना ने जहां सरपंच हरचंद सिंह की बेरहमी से मारपीट करने वाले के विरुद्ध प्रशासनिक अधिकारियों को सख़्त कार्यवाही करने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि वह हलके में किसी तरह की गुंडागर्दी को चलने नहीं देंगे।

उन्होंने इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि कारिंदे की ओर से सरपंच की इस कारण मारपीट की गई है क्योंकि यह सरपंच समाज सेवी के तौर पर यहां से ठेका उठवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों तक गुहार लगा रहा था और कल रात करिंदे की ओर जिस घटना को अंजाम दिया गया है वह बेहद शर्मनाक है।

जब इस कार्यवाही का पता गांव रायपुर राईयां के निवासियों को लगा तो वहां से रात को करीब 10 बजे बड़ी संख्या में महिलाएं सरपंच को छुड़वाने के लिए ठेके के आगे पहुंची परंतु उनकी ओर से से मिन्नतें करने के बावजूद भी करिंदे की ओर से सरपंच को नहीं छोड़ा गया। उसके बाद अमलोह पुलिस की ओर से देर रात पहुंच कर सरपंच को छुड़वाया गया।

ठेका उठवाने के लिए लगाया विशाल धरना

राजू खन्ना ने प्रशासन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चाहे प्रशासन को यह नाजायज तौर पर रखा ठेका उठवाने के लिए प्रात:काल आठ बजे इलाका निवासियों की ओर से धरना लगाया गया था और मेरे ओर से डिप्टी कमिश्नर फतेहगढ़ साहब के साथ बातचीत करने के बाद बारह बजे तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी हलका निवासियों का मांग पत्र लेने के लिए नहीं पहुंचा।

राजू खन्ना की ओर से आबकारी और कर विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह इस खुले ठेके की गहराई के साथ जांच करके इलाका निवासियों को इन्साफ दिलाएंगे।

इस मौके कमलजीत सिंह गिल, कैप. जसवंत सिंह बाजवा, काला सिंह बेनी, मान सिंह बैना, समिति मैंबर जरनैल सिंह रामगढ़, कालीचरण भट्टों, हरभजन सिंह, बलवंत सिंह मान, काहन सिंह झम्बाला, भगवान सिंह पंच, शिंगारा सिंह रामगढ़, राजविन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, जरनैल सिंह नंबरदार, कर्मदेव के अलावा बड़ी संख्या में हलके की पंचायतें और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

ठेके का विरोध करने पर की मारपीट:सरपंच

सरपंच हरचंद सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि यह शराब का ठेका रायपुर राईयां में मंजूर हुआ था परंतु ठेकेदारों की ओर से यह ठेका रामगढ़ में खोला गया है जिसका विरोध करने पर करिंदे की ओर से उसकी बेरहमी से मारपीट की गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ बनती कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए।

घटना का पता चलते की कार्रवाई: थाना प्रभारी

जब इस बारे में थाना प्रभारी दलवीर सिंह ग्रेवाल के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनको जब इस घटना और धरने का पता लगा तो उनकी ओर से बड़ी संख्या में वहां पुलिस तैनात कर दी गई थी और सरपंच हरचंद सिंह और इलाके के प्रमुख नेताओं के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने के लिए वह निजी तौर और छानबीन कर रहे हैं।

चेतावनी: पुलिस कर्मचारियों और पटवारी सुरिन्दर कुमार की उपस्थिति में गांव रामगढ़ की पंचायत और रायपुर राईयां की पंचायत की ओर से शराब के ठेके को ताला लगा दिया गया। एकत्रित बड़ी संख्या इलाका निवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि वह इन्साफ मिलने तक इस छापने को न खुलने दें नहीं तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।