छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: राजकीय कन्या प्रार्थमिक विद्यालय छछरौली के प्रांगण में जनकल्याण समिति प्रताप नगर के सौजन्य से एक प्रतिभा सम्मान और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक धीमान व अध्यक्ष के रूप में समाजसेवी अश्वनी गोयल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों में अल्का गर्ग, गौरव गोयल सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी, विजय शर्मा, गुलशन अरोड़ा, विजयपाल, आशु हांडा, प्रिंसिपल अश्वनी वालिया, सोमनाथ गोयल, पदम् चौहान, रामचरण, मनोज पंजेटा, हरप्रीत सिंह पलक अग्रवाल सुषमा रानी उपस्थित रहे।
समिति चैयरमैन संदीप गुप्ता और कार्यक्रम प्रभारी मनोज सिंगला ने बताया कि आज छछरौली क्षेत्र के 51 लोगों को कंबल वितरण किए गए इसके साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय छछरौली की प्रतिभावान छात्राओं को शिक्षा, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर समिति द्वारा आज सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि अशोक धीमान ने बोलते हुए कहा कि आज मैं क्षेत्र की जानी मानी संस्था जन कल्याण समिति द्वारा समाज कल्याण की दिशा में चलाए जा रहे सभी प्रकल्प बहुत ही उत्कृष्ट हैं। Chhachhrauli News
इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष अश्वनी गोयल ने बोलते हुए कहा कि आज जन कल्याण समिति जिला यमुनानगर में कोई अनजाना नाम नहीं है, समाज कल्याण के विभिन्न क्षेत्र में संस्था अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। अश्वनी गोयल ने बोलते हुए कहा कि वह बड़े सौभाग्यशाली हैं जिनको जन कल्याण समिति से जुड़कर समाज सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस मौके पर समिति पदाधिकारी में मधुकर चौहान प्रबंधक ,राजेश कश्यप प्रधान, संजीव चनालिया महासचिव, मनोज सिंगला उप प्रबंधक, अमन बिंद्रा मीडिया प्रभारी और सचिव असलम खान और विद्यालय स्टाफ सुषमा रानी,अनिल कुमार और सीमा शर्मा आदि के आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– ग्रामीण ने की बाजार से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग















