Road Accident: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

Bulandshahr News
Bulandshahr News: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

बुलंदशहर में टाटा मैजिक ने बाइक को मारी टक्कर, एक गंभीर घायल

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: बुलन्दशहर गढ़ रोड़ स्थित रविवार को सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना करीब दोपहर बाद की है। रोहित और उसका जीजा अमन स्याना कस्बे से सामान लेकर अपने गांव बरौली वासदेवपुर जा रहे थे मृतक रोहित के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा भाई और जीजा दोनों यामाहा एमटी 15 मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर DL5SCZ 8020) पर सवार थे। Bulandshahr News

रोहित मोटरसाइकिल चला रहा था जब वो ग्राम भर्रा के मोड़ पर पहुंँचे तब बुलन्दशहर की तरफ से आ रही एक टाटा मैजिक गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर UP15GT1258) ने उनकी मोटरसाइकिल को गलत साइड से जोरदार टक्कर मार दी। चालक गाड़ी को तेज गति और लापरवाही से चला रहा था। हादसे में रोहित और अमन दोनों मोटरसाइकिल से दूर जा गिरे मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। टाटा मैजिक का चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने परिवार को सूचना दी। परिवारजन तुरंत मौके पर पहुंँचे और गंभीर हालत में रोहित को सीएचसी स्याना में भर्ती कराया। अमन को निजी अस्पताल स्याना में भर्ती कराया गया।रोहित की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। लेकिन मेरठ जाते समय ही रोहित की मृत्यु हो गई। अमन की हालत भी गंभीर थी, जिसे पहले मेरठ और फिर हापुड़ में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज जारी है। Bulandshahr News

पुलिस ने रोहित का पोस्टमार्टम करवाया है। अब परिवार ने अज्ञात चालक और गाड़ी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– रक्षाबंधन पर श्रीराम पब्लिक स्कूल दोघट की छात्राओं ने राष्ट्रपति महोदया को बांधी राखी