Kidnapping Case: भाई से मिलकर गांव लौट रहा किशोर लापता

Hanumangarh News
Kidnapping Case: भाई से मिलकर गांव लौट रहा किशोर लापता

पुलिस ने अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश

Kidnapping Case: हनुमानगढ़। निजी अस्पताल में काम करने वाले अपने बड़े भाई से मिलकर वापस गांव जाने का कहकर निकला चौदह वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इस संबंध में खुइयां थाना पुलिस ने अपहरण के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रमजान (23) पुत्र मुबारक अली निवासी दीपलाना पीएस गोगामेड़ी तहसील नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह गांव खुइयां में तहसील के सामने संचालित प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता है। उसका भाई अब्दुल रहमान उर्फ तौफीक (14) उससे मिलने के लिए खुइयां आया हुआ था। Hanumangarh News

Rajasthan Crime: घर में घुसकर सो रहे युवक पर कुल्हाड़ी से वार, घायल

तौफीक गांव जाने का कहकर गया था

सोमवार की दोपहर एक बजे के समय अब्दुल रहमान उर्फ तौफीक गांव जाने का कहकर गया था लेकिन वह अभी तक अपने गांव नहीं पहुंचा। न ही हॉस्पिटल में उसके पास वापस लौटा। उसने आसपास की दुकानों पर पता लगाया तो लोगों ने बताया कि अब्दुल रहमान उर्फ तौफीक खुइयां से जैतसीसर जाने वाली बस में बैठा था। इस पर उसने जैतसीसर जाने वाली बस के कंडक्टर सुभाष नेहरा से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह लड़का जैतसीसर से सरदारशहर जाने वाली बस में अपराह्न 3.15 बजे चढ़ा था।

सरदारशहर जाने वाली बस के कंडक्टर अदरीस से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह लड़का उसके साथ जैतसीसर से चढ़ा था तथा सरदारशहर कच्चा बस स्टैंड पर उतरा था। आगे वह कहां गया, इसका उसे पता नहीं। रमजान के अनुसार उन्होंने सरदारशहर, अन्य संभावित स्थानों व रिश्तेदारी में पता किया परन्तु उसके भाई अब्दुल रहमान उर्फ तौफीक का पता नहीं चला। अब्दुल रहमान उर्फ तौफीक के पास मोबाइल फोन भी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण के आरोप संबंधी धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई दुलाराम को सौंपी है। Hanumangarh News

यूपी में ट्रेन के आगे कूदे एक व्यक्ति व महिला, कारण जानकर चौंक जाएंगे