प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को नहीं बल्कि मनप्रीत बादल को बोला था अपने “मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे देना”

अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना मैं जिंदा बच गया, यह शब्द बोले थे प्रधानमंत्री ने

  • अभी तक यह पहेली बनी हुई थी कि प्रधानमंत्री ने किस के जरिए भेजा था मैसेज

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। “अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे देना कि मैं जिंदा बचकर बठिंडा एयरपोर्ट तक पहुंच चुका हूं” यह मैसेज प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के लिए तो भेजा था परंतु किसके जरिए भेजा था अभी तक यह पहेली बनी हुई थी। कोई कह रहा था कि यह मैसेज अधिकारियों के जरिए भेजा है तो कोई कह रहा था कि ऐसा कोई मैसेज भेजा ही नहीं था परंतु अब यह पहेली सुलझ कर साहमने आ गयी है। यह धन्यवाद देने का मैसेज प्रधानमंत्री ने किसी अधिकारी को नहीं बल्कि पंजाब के खजाना मंत्री मनप्रीत बादल के जरिए मुख्यमंत्री को भेजा था इस बात को खुद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी स्वीकार कर लिया है।

PM Modi Punjab Tour

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बात को स्वीकार करते हुए बताया कि कि प्रधानमंत्री ने जो मैसेज उनके लिए भेजा था वह उन्होंने मनप्रीत बादल को बोला था और मनप्रीत बादल ने ही उनको यह बात आकर बताई है। यहीं पर चरणजीत सिंह चन्नी ने यह भी कहा कि उनकी जान को किसी भी तरह का खतरा नहीं था यह मैसेज उनकी तरफ भेजना ही गलत था। मुख्यमंत्री की तरफ से यह बात की सामने आने से इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि वाक्य में की प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की तरफ से मैसेज भेजा गया था जबकि अभी तक पंजाब में बड़े स्तर पर यह भी कहा जा रहा था कि ऐसा कोई धन्यवाद का मैसेज प्रधानमंत्री की तरफ से भेजा ही नहीं गया है बल्कि एक अफवाह फैलाई जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here