बुधरवाली। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के 134वें पवित्र अवतार दिवस का भंडारा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र मौजपुर धाम बुधरवाली में एमएसजी भंडारे के रूप में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम में भारी संख्या में साध-संगत ने भाग लेकर साईं जी के अवतार महीने की खुशियां मनाईं। कार्यक्रम के दौरान साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्लाथ बैंक मुहिम के अंतर्गत 134 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। सत्संग की समाप्ति पर भंडारे का प्रसाद व गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। MSG Bhandara


नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र नारे और अरदास के साथ हुई। इसके पश्चात कविराजों ने भजनवाणी के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। तत्पश्चात सत्संग पंडाल में लगाई गई बड़ी एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने साध-संगत को अपने पवित्र वचनों से लाभान्वित किया। इससे पूर्व समस्त साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर पूज्य गुरु जी को एमएसजी अवतार भंडारे की बधाई दी। नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम के दौरान साईं जी के जीवन से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री भी चलाई गई जिसे देखकर साध-संगत भाव-विभोर हो गई। इस दौरान नशा मुक्ति को प्रेरित करते पूज्य गुरु जी के दो भजन बनाए गए।


पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को संबोधित करते हुए फरमाया कि अरबों-खरबों बार मुबारक हो, आज का यह पावन दिन हमारे दाता रहबर, साईं शाह मस्ताना जी महाराज जी के 134वें पवित्र अवतार दिवस का शुभ अवसर है। परम पिता परमात्मा से यही अरदास करते हैं कि वे आप सब पर अपनी असीम कृपा बरसाएँ। जन्मों-जन्मों के कर्म काटें, संचित कर्मों को हल्का करें और जीवन में सच्चाई, प्रेम और भक्ति की रोशनी भर दें। डेरा सच्चा सौदा का यह पावन संदेश पूरी दुनिया में प्रेम, भाईचारे और सेवा का उजाला फैला रहा है। MSG Bhandara















