युवती ने हनीट्रैप के जाल में फंसाकर पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग दिलवाई थी आरोपी को
कैथल (सच कहूं न्यूज़)। Kaithal News: शुक्रवार को पकड़े गए पाकिस्तान जासूस देविंदर सिंह (25) को एक युवती ने हनीट्रैप में फंसाकर पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग दिलवाई थी। मामले की शुरूआती जाँच में ये खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह आईएसआई के एजेंटों को अब तक पटियाला कैंट क्षेत्र की जानकारी और फोटो को भेज चुका है। इसके बाद उसने अपने मोबाइल से सारा डाटा डिलीट कर दिया। पुलिस अब उसके बैंक खातों की जानकारी और डिलीट किया डाटा रिकवर करने की कोशिश कर रही है। Kaithal News
गौरतलब है कि पटियाला के गांव मस्तगढ़ के रहने वाले देविंदर सिंह ढिल्लो को हथियारों की फोटो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से ये जानकारी निकल कर सामने आई है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि वह नवंबर 2024 में करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन करने गया था। वहां उसे एक लड़की ने अपने जाल में फंसा लिया और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंटों से संपर्क कवाया। युवती ने उसे लालच दिया कि उसे रुपए भी मिलेंगे। युवक लालच में आ गया और सेना से जुड़ी जानकारियां भेजने लगा। पुलिस ने युवक को हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के बाद कैथल के गुहला थाने में केस दर्ज कर पकड़ा था। मगर, पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा है। Kaithal News
कैथल की एसपी आस्था मोदी ने बताया कि आरोपी देविंदर सिंह ने 13 मई को फेसबुक पर अवैध हथियारों से संबंधित एक पोस्ट डाली थी, जिसके बाद उसे काबू कर पूछताछ की गई। वह पटियाला कैंट क्षेत्र की जानकारी और फोटो को भेज चुका है। जिसे एजेंतो के कहने पर उसने मोबाइल से डिलीट कर दिया था |
पुलिस खंगालेगी बैंक डिटेल | Kaithal News
आरोपी पटियाला में किराये पर रह रहा था। वह मिडिल क्लास फैमिली का लड़का है। जासूसी के बदले उसे मोटी रकम मिली होगी, इसलिए पुलिस उसके और उसके परिजनों के खाते की जानकारी निकाल रही है। उसके माता-पिता और छोटी बहन है। बहन 12वीं की पढ़ाई कर रही है। पिता किसान हैं। वह खालसा कॉलेज से एमए की पढाई कर रहा है |
यह भी पढ़ें:– पुलिस मुठभेड़ व जानलेवा हमले का वांछित आरोपी गिरफ्तार