कैराना। तहसील प्रशासन ने कण्डेला-टपराना आउटर रिंग रोड पर गांव शेखूपुरा में स्थित एनएचएआई, सरकारी चकरोड व नाली तथा विधवा औरत व उसके पुत्र की भूमि पर अवैध कब्जा करके खड़ी की गई दीवार को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया है। सहारनपुर मण्डलायुक्त के यहां शिकायत के बाद तहसील प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है। एसडीएम व तहसीलदार ने तीन दिन पूर्व मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश कराई थी। प्रशासन की कार्यवाही से कब्जाधारियों में हड़कंप मचा है।
कैराना तहसील क्षेत्र के कण्डेला-टपराना आउटर रिंग रोड पर गांव शेखूपुरा में स्थित नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एनएचएआई) की जमीन पर कुछ कब्जाधारियों ने अवैध रूप से कब्जा करने के बाद मिट्टी भराव कराकर दीवार खड़ी कर दी थी। अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन में गांव शेखूपुरा निवासी विधवा औरत बालेश व उसके पुत्र अनुज तथा सरकारी चकरोड व नाली की भूमि भी शामिल है। हलका लेखपाल व कानूनगों पर कब्जाधारियों से मिलीभगत का आरोप है। मामले की शिकायत एसडीएम कैराना से की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। इस पर, विधवा महिला बालेश ने विगत 12 अगस्त को सहारनपुर मंडलायुक्त से मामले की शिकायत की थी, जिस पर मंडलायुक्त ने एडीएम शामली(वित्त एवं राजस्व) को तहसीलकर्मियों से तटस्थ पूरे मामले की गहन जांच करने के निर्देश दिए थे। वहीं, एडीएम शामली ने तहसील प्रशासन को 28 अगस्त तक स्पष्ट दस्तावेज व तथ्यों के साथ में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसी के मद्देनजर विगत शनिवार को एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज व तहसीलदार अर्जुन चौहान ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश कराई थी। मंगलवार को तहसीलदार अर्जुन चौहान के नेतृत्व में राजस्व, एनएचएआई व पुलिस विभाग की टीम जेसीबी मशीन के साथ में मौके पर पहुंची। जहां पर उन्होंने दीवार के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कराई। बताया जा रहा है कि टीम ने कब्जाधारियों द्वारा खड़ी की गई दीवार को गिराकर एनएचएआई, सरकारी चकरोड व नाली तथा विधवा महिला व उसके पुत्र की भूमि को कब्जामुक्त करा दिया। टीम ने कब्जाधारियों को कब्जा की गई जमीन से दीवार का मलबा हटाने को कहा है। साथ ही, पुनः कब्जा किये जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। वहीं, एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज का कहना है कि तहसीलदार के नेतृत्व में एनएचएआई और राजस्व की टीम को मौके पर भेजा गया है। टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
आखिर कब्जाधारियों ने किसकी शह पर खड़ी की थी दीवार?
कण्डेला-टपराना आउटर रिंग रोड पर गांव शेखूपुरा में स्थित एनएचएआई, सरकारी चकरोड व नाली तथा विधवा औरत व उसके पुत्र की भूमि पर कब्जाधारियों ने अवैध कब्जा करके दीवार खड़ी कर दी थी, जिसे मंगलवार को तहसील प्रशासन ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। हलका लेखपाल व कानूनगों पर कब्जाधारियों से मिलीभगत करके दीवार खड़ी करने का आरोप है। हालांकि सवाल उठ रहे है कि क्या सिर्फ हलका लेखपाल व कानूनगों की शह पर कब्जाधारी दीवार खड़ी करने का दुस्साहस कर सकते है? मण्डलायुक्त ने एडीएम शामली(वित्त एवं राजस्व) को तहसीलकर्मियों से तटस्थ मामले की गहन जांच-पड़ताल करने के निर्देश दिए है, जिसमें तहसील प्रशासन द्वारा आगामी गुरुवार को अपनी रिपोर्ट तथ्यों एवं कार्यवाही के साथ एडीएम के समक्ष प्रस्तुत की जानी है। ऐसे में एडीएम की जांच में दोषी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही तय मानी जा रही है।