मारपीट में चोटें लगने से गम्भीर घायल प्रौढ़ हायर सेंटर रेफर, चार नामजद
हनुमानगढ़। प्रौढ़ को रास्ते में रोककर हमला करने व छुड़ाने आए प्रौढ़ के पुत्रों के साथ भी मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में चोटें लगने से प्रौढ़ गम्भीर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार सुनील कुमार (27) पुत्र भादरराम सांसी निवासी वार्ड तीन, गांव कमाना ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे उसके पिता भादरराम (60) पुत्र सदूराम गांव में से होकर किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में गांव में स्थित शराब ठेका के पास पहले से खड़े बदमाश प्रवृत्ति के विनोद पुत्र कालू, सीताराम पुत्र कालू, राजू पुत्र कालू, संजय पुत्र कालू सांसी निवासी कमाना ने उसके पिता को घेर लिया एवं मारपीट करने लगे। जान से मारने की नियत से उसके पिता की आंख पर लोहे के कड़े से वार किया। इससे उसके पिता की आंख में गंभीर चोट लगी। इन लोगों ने उसके पिता के हाथ के मोड़े, पैर पर लात-घुसों से मारपीट कर चोटें मारी।
सूचना मिलने पर वह एवं उसका भाई मक्खन अपने पिता को छुड़वाने के लिए मौके पर पहुंचे तो इन लोगों ने उससे एवं उसके भाई मक्खन के साथ भी मारपीट की। उसकी आंख के पास एवं सिर में लोहे के कड़े से वार कर चोट मारी। उसके भाई मक्खन के मुंह पर थाप-मुक्के मारकर चोटें मारी। उसके पिता का मोबाइल फोन तोड़-फोड़ कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए यह लोग मौके से फरार हो गए। उसके पिता के गम्भीर चोट लगने के कारण उन्हें टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। उसके पिता की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है।
सुनील कुमार के अनुसार यह लोग पूर्व में भी उसके घर में घुसकर उससे एवं उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर चुके हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी डबलीराठान पुलिस चौकी में परिवाद दर्ज करवाया। तब पुलिस की ओर से इन लोगों को पाबंद भी किया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News















