बाबा नीमकरोरी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने संदेश भेजकर दी श्रद्धांजलि
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा नीब करोली महाराज का जन्मोत्सव 19 नवंबर से प्रारंभ हो चुका है, जो 28 नवंबर तक उनकी जन्मस्थली ग्राम अकबरपुर तहसील टूडला (फिरोजाबाद ) में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पिछले एक वर्ष से श्रृद्धालुओं के विश्राम हेतु पर्यटन मंत्रालय द्वारा तैयार हो रहा सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो गया है। आज 26 नवंबर को सुधीर व्यास द्वारा भजन संध्या शाम को होगी।
वहीं 27 नवंबर को प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सुबह सात बजे लखनऊ से चलकर फिरोजाबाद पहुंचेंगे, जहां 11 बजे खैरागढ़ के रैपुरा में शांतेश्वर तपोभूमि में पूजा अर्चना करेंगे, इसके बाद दोपहर 12 बजे नीम करोरी के जन्मोत्सव में भाग लेंगे तथा कॉफी टेबिल का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। 27 को लखवीर सिंह लक्खा द्वारा भजन की प्रस्तुतियां दीं जाएंगी। इधर राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए अपने संदेश में बाबा नीब करोरी के जीवन एवं संदेश को प्रेरणादायी बताते हुए इसका अनुकरण करने का आह्वान किया है। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Narendra Modi: गुरु तेग बहादुर 350वें बलिदान दिवस पर PM मोदी ने डाक टिकट और विशेष सिक्का लांच किया















