Hanumangarh: पार्क में निर्वस्त्र हालत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Hanumangarh News
Hanumangarh: पार्क में निर्वस्त्र हालत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

Rajasthan Crime: हनुमानगढ़। जंक्शन के पॉश एरिया दुर्गा कॉलोनी स्थित परशुराम वाटिका में बुधवार सुबह एक युवती का निर्वस्त्र हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का शव परशुराम वाटिका में बनी पानी की टंकी के नीचे पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर सीओ सिटी मीनाक्षी व जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शव के पास से मिले मेडिकल दस्तावेज से मृतका की पहचान हुई। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में भिजवाया। Hanumangarh News

प्रथम दृष्टया युवती के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि जंक्शन की दुर्गा कॉलोनी स्थित परशुराम वाटिका में बनी पानी की टंकी के नीचे एक युवती का शव संदिग्धावस्था में पड़ा है। युवती निर्वस्त्र है और उसके साथ किसी तरह की घटना कर उसका मर्डर किया गया है। इस पर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर प्रथम दृष्टया मिले साक्ष्यों को जुटाया गया। प्रथम दृष्टया गला दबाने से या दम घुटने से युवती की मौत होने की बात सामने आई है।

युवती की नाक से खून निकला हुआ था

युवती की नाक से खून निकला हुआ था। आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है। मौके पर एकत्रित लोगों से पता चला है कि मंगलवार की शाम को उक्त युवती एक युवक के साथ पीपल के पेड़ के पास बैठी थी। फिलहाल युवती के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में भिजवाया गया। सीओ के अनुसार शव के पास से कुछ मेडिकल के दस्तावेज मिले हैं। इससे मृतका की पहचान वीरपाल कौर निवासी खुंजा, जंक्शन के रूप में हुई है। युवती के परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। Hanumangarh News

Mock Drill in Sri Ganganagar: आज शाम होगी मॉकड्रिल, सायरन बजते ही करना होगा यह काम! जिला प्रशासन का …