मासूम बच्ची का मिला रक्तरंजित शव, हत्या का फूफा पर आरोप

Firozabad News
Firozabad News : मासूम बच्ची का मिला रक्तरंजित शव, हत्या का फूफा पर आरोप

दो दिन पूर्व रिश्ते के फूफा को बच्ची ले जाते हुआ देखा गया था

  • पुलिस हिरासत में आरोपी फूफा पुलिस को करता रहा था गुमराह | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: दो दिन पूर्व गायब हुई मासूम बच्ची का शव आज रविवार को सुबह करीब 11 बजे नाली से बच्ची का शव क्षतिग्रस्त अवस्था मे प्राप्त हुआ है। आनन फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मृतका के परिजनों द्वारा बताए गए आरोपी फूफा से और भी चीजें उगलवाने में लगी है। जो पिछले दो दिन से पुलिस के गिरफ्त में भी है। Firozabad News

दरसल पूरा प्रकरण थाना शिकोहाबाद से जुड़ा हुआ है । जहा मोहल्ला दर्जी गली के रहने वाले आबिद की डेढ़ साल की पुत्री महक दो दिन पहले शुक्रवार को घर से गायब हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि बच्ची का फूफा गुलफान उसे शराब के नशे में गोदी में ले गया और जब तक बच्ची की मां ने शोर मचाया, तब तक वो गायब हो चुकी थी। घटना की सूचना परिजनों ने थाने में दी, तो पुलिस ने करवाई करते हुए उसी दिन आरोपी फूफा को कब्जे में लिया था। इधर आज उसी बच्ची का शव घनी आबादी मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी में एक प्लॉट के निकट बरामद हुआ। मासूम का दाहिना हाथ कटा हुआ था। सिर से खून बहा हुआ मिला।

एसपी देहात का कहना | Firozabad News

एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह कहते हैं कि पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा करते हुए शामिल हत्यारोपी को जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:–  Video Viral: पानी के लिए हाहाकार! टैंकर के पीछे दौड़ रही प्यासों की लंबी कतार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here