हमसे जुड़े

Follow us

11.4 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home कैथल Half Marathon...

    Half Marathon: मुख्यमंत्री ने कैथल हाफ मैराथन में दौड़ लगाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

    Kaithal News
    Kaithal News

    युवा हैं देश का भविष्य, युवा स्वस्थ होगा तो समाज, प्रदेश और देश करेगा तरक्की-मुख्यमंत्री

    • नशा मुक्त हरियाणा सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि हमारा संकल्प है: मुख्यमंत्री

    कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि करीब साढ़े 10 वर्षों से नशे की समस्या के खिलाफ हमारे युवा पूरे हरियाणा प्रदेश में एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। पिछले दिनों पूरे हरियाणा में नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन यात्रा निकाली गई, जिसमें करीब साढ़े 7 लाख से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा समाप्त होगा तो हमारा युवा स्वस्थ होगा और समाज, प्रदेश और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। Kaithal News

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार सुबह कैथल में अंबाला रोड पर आयोजित हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पूर्व हजारों की संख्या में इस आयोजन में भाग ले रहे प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। हॉफ मैराथन के ब्रांड एंबेसडर पैरालम्पिक पदक विजेता हरविंदर सिंह व पर्वतारोही रीना भट्टी ने भी हाफ मैराथन में भाग लिया।

    मुख्यमंत्री ने स्वयं भी दौड़ लगाकर युवाओं को स्वस्थ रहने व नशे के खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित किया, ताकि प्रदेश को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो व्यक्ति को ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देती है। नशा मुक्त हरियाणा सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि यह हम सबका संकल्प है। इसको पूरा करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। इस मौके पर डीसी प्रीति व एसपी आस्था मोदी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

    Kaithal News

    विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित | Kaithal News

    मुख्यमंत्री ने हॉफ मैराथन में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया। दस किलोमीटर की दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रकाश, द्वितीय स्थान पर मोहित तथा तृतीय स्थान पर रोहित वर्मा रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर अंजली देवी, द्वितीय स्थान पर सुनीता, तृतीय स्थान पर बबिता रही। मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें फ्मशर् एक लाख रुपये, 75 हजार रुपये, 50 हजार रुपये के चैक व मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

    वहीं 21 किलोमीटर की दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर नितेश कुमार, द्वितीय स्थान पर विकास, तृतीय स्थान पर मुकेश कुमार रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सोनिका, द्वितीय स्थान पर अंकिता बेन, तृतीय स्थान पर नीता रानी रही। मुख्यमंत्री द्वारा प्रथम विजेता को 1 लाख 21 हजार, द्वितीय को 1 लाख तथा तृतीय विजेता को 75 हजार रुपये के चैक व मैडल पहनाकर सम्मानित किया। Kaithal News

    यह भी पढ़ें:– हरियाणा के लाल नरेंद्र कुमार ने रचा नया इतिहास, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा