प्रवीण गोयल क्लब चेयरमैन, संजय गर्ग सचिव और नरेश सिंगला कैशियर चुने
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: लायंस क्लब जाखल रॉयल की बैठक शनिवार को क्लब प्रधान लायन योगेश खनेजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिस में वर्ष 2024-25 में क्लब द्वारा किए गए समाज हित कार्यों की जानकारी देते हुए उसमें अहम सहयोग देने वाले क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया। आयोजित बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी के चयन पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से लायन योगेश खनेजा को फिर से क्लब की कमान सौंपते हुए अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा। Jakhal News
अध्यक्ष मनोनीत होने पर लायन खनेजा ने लायन प्रवीण गोयल को क्लब चेयरमैन, लायन संजय गर्ग को सचिव तथा लायन नरेश सिंगला को कोषाध्यक्ष चुना। क्लब अध्यक्ष बनाए जाने पर लायन खनेजा ने क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए इस वर्ष पहले से अधिक समाज हित कार्य करने का विश्वास दिलाते हुए सभी सदस्यों से अहम सहयोग दिए जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर लायन राजीव शर्मा,लायन संजय जिंदल,लायन अमित जिंदल, लायन लायन अनिल शर्मा,लायन संजय बजाज,लायन जसबीर सिंह,पवन गिरधर, लायन विक्रांत सपड़ा, लायन रमेश सिंगला मौजूद थे। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– चौ.राकेश टिकैत पर इनाम रखने वाले पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा: अनुराग चौधरी