दुकानदारों व ठेले वालों से सफाई रखने के लिए की समझाइश
हनुमानगढ़। नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव ने मंगलवार को जंक्शन बाजार का निरीक्षण किया। आयुक्त ने सब्जी मण्डी व संगरिया रोड पर सफाई होने के बाद कचरा आदि सड़क पर फेंकने पर दुकानदारों व ठेले वालों से समझाइश की। सफाई होने के बाद किसी भी प्रकार का कचरा सड़क पर फेंकने की बजाए कचरा पात्र में डालने व कचरा गाड़ी में उस कचरे को डालने की बात कही। Hanumangarh News
इस दौरान आयुक्त ने नगर परिषद के सफाई से संबंधित कर्मचारी, जमादार, इंचार्ज, सफाई इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि गहन तरीके से सफाई करवाई जाए। सफाई होने के बाद किसी भी प्रकार का कचरा सड़क पर न आए। यदि समझाइश के बाद भी कोई कचरा डालता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए। आयुक्त सुरेन्द्र यादव ने कहा कि जब सफाई करने के बाद 11 बजे नगर परिषद की टीम शहर का निरीक्षण कर रही है तो उस समय पूरा बाजार साफ होना चाहिए। लेकिन सफाई के बाद भी कुछ ठेले वालों एवं दुकानदारों की ओर से अपने प्रतिष्ठान की सफाई कर कचरा सड़क पर फेंका जा रहा है।
इस आदत से हमें बचना चाहिए। एक बार जब पूरा बाजार व सड़कें साफ हो गई हैं तो कचरा सड़क पर नहीं फेंकना चाहिए। क्योंकि यही कचरा इधर-उधर उड़कर गंदगी करता है और दोबारा दुकान-प्रतिष्ठान में आता है। कर्मचारियों को भी पाबंद किया गया है कि वे इसकी सतत रूप से मॉनिटरिंग करें। दुकानदारों व आम नागरिकों के बीच आईईसी एक्टिविटी की जाए कि कचरे को सार्वजनिक स्थानों पर नहीं डालें। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि दीपावली त्योहार के मद्देनजर दुकानों व घरों की साफ-सफाई के दौरान एकत्रित होने वाला कचरा नगर परिषद की गाड़ी में ही डालें। उसे सड़क पर न फेंकें। Hanumangarh News