Nanded: महाराष्ट्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से फैली सनसनी

Canada News
सांकेतिक फोटो

Nanded Family Case: महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नांदेड़ जनपद से एक अत्यंत हृदयविदारक घटना प्रकाश में आई है, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का वातावरण व्याप्त है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच आरंभ कर दी है और प्रत्येक संभावित पहलू की गहन पड़ताल की जा रही है। Nanded News

यह दुखद घटना नांदेड़ जिले के मुदखेड़ तालुका अंतर्गत जलाला ग्राम की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित परिवार के दो नाबालिग बच्चों के शव रेलवे पटरी पर मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों बच्चों की मृत्यु चलती रेलगाड़ी की चपेट में आने से हुई है। हालांकि, पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि यह आत्मघाती कदम था या किसी अन्य परिस्थिति में हुई दुर्घटना। बच्चों की मौत के कारणों को लेकर सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।

माता-पिता के शव उनके आवास में फंदे से लटके हुए पाए गए

इसी बीच, उसी परिवार के माता-पिता के शव उनके आवास में फंदे से लटके हुए पाए गए। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, किंतु पुलिस इस संभावना से भी इनकार नहीं कर रही कि इसके पीछे कोई अन्य कारण या आपराधिक पहलू हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। Nanded News

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस परिवार की आर्थिक स्थिति, घरेलू परिस्थितियों, मानसिक दबाव और हाल की गतिविधियों से संबंधित तथ्यों की जांच कर रही है, ताकि इस सामूहिक मृत्यु के पीछे छिपे कारणों का पता लगाया जा सके।

नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला बरद और मुदखेड़ थाना क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है, इसलिए दोनों थानों की पुलिस टीमें संयुक्त रूप से जांच में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तकनीकी जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की असामयिक मृत्यु से ग्रामीणों में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है। Nanded News