भाजपा सरकार में हो रहा देश और प्रदेश का विकास: डॉ अनिल अग्रवाल

Ghaziabad News
राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने 'जनसम्पर्क से जन समर्थन' अभियान के जरिए की जनता से अपील
राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने ‘जनसम्पर्क से जन समर्थन’ अभियान के जरिए की जनता से अपील

गाज़ियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने गाजियाबाद की साहिबाबाद विधान सभा स्थित राज नगर एक्सटेंशन में भारतीय जनता पार्टी के ‘जनसम्पर्क से जन समर्थन’ अभियान के तहत एक्सटेंशन की कई सोसाइटीयों में घर जाकर रेजिडेंस से जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन की करने की अपील की है।उन्होंने कहा भाजपा सरकार में हो रहा देश और प्रदेश का विकास। सबका साथ सबका विकास करने वाली पार्टी को मजबूत बनाएं। Ghaziabad News

सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल (Dr. Anil Agrawal) ने एक्सटेंशन स्थित पाम रिसोर्ट एवं रिवर हाइट्स सोसाइटी के अलग अलग घरो में जाकर बीजेपी की इस दस दिवसीय अभियान के तहत बीजेपी सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में सोसाइटी के परिवारों को जानकारी दी। सांसद अनिल अग्रवाल ने सभी को केंद्र की मोदी सरकार की नौ साल की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया एवं साथ ही पत्रों का वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर विशेष रूप से सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने पाम रिसोर्ट निवासी अश्वनी शर्मा एवं महेंद्र भाटिया के निवास पर पत्र के माध्यम से अभियान के महत्व को बताया व उसके बाद रिवर हाइट्स सोसायटी में सोसायटी के ऐओऐ के अध्यक्ष सुबोध त्यागी एवं संदीप गुप्ता के निवास पर भी इस अभियान के पत्र भेंट किए। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Monsoon : निकासी के हों उचित प्रबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here