लंदन और बर्मिंघम की साध-संगत ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही हर जगह चर्चा

London
London लंदन और बर्मिंघम की साध-संगत ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही हर जगह चर्चा

लंदन और बर्मिंघम की साध-संगत ने लगाए 175 पौधे

लंदन (इंग्लैंड)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी मनाते हुए इंग्लैंड के ब्लाक लंदन और बर्मिंघम की साध संगत ने पौधारोपण अभियान चलाया।

अभियान के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने वातावरण को स्वच्छ व हरा भरा रखने के लिए 175 पौधे लगाए।