अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। नशा तस्करी के लिए कुख्यात हो चुके मौहल्ला धर्मनगरी (Dharmanagari) में एक नाई की दुकान में बैठे करीब आधा दर्जन नशेड़ियों ने बीती रात मौहल्ले के ही दो लोगों पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।सरकारी अस्पताल में दाखिल धर्म नगरी निवासी सुरेन्द्र कुमार व प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके पड़ोस में रवि कुमार नामक व्यक्ति ने नाई की दुकान खोली है। Abohar News
जिसमें वह दिन भर तेज आवाज में स्टीरियो चलाते हुए नशेड़ियों को अपनी दुकान में बैठाए रखता है। जो आपस में गाली-गलौच करते हुए मौहल्ले का सामाजिक माहौल खराब करते हैं। दोनों घायलों ने बताया कि गत सांय उन दोनों ने उक्त रवि कुमार नाई की दुकान पर उससे स्टीरियो की आवाज कम करने और नशेड़ियों को अपनी दुकान में आश्रय न देने को कहा तो वहां मौजूद करीब आधा दर्जन नशेड़ियों ने तेजधार हथियारों और लोहे की राडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे दोंनो के सिर में गंभीर चोटें लगी है। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। Abohar News
घटना का पता चलते ही मौहल्ला निवासियों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया। लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में चोरी, छीनाझपटी और नशा विक्री की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिस पर उन्हें संदेह है कि रवि नाई की दुकान में बैठने वाले नशेड़ी ही रात्रि के समय मोहल्ले में चोरियां करते हैं। घायलों व मौहल्ले के अन्य लोगों ने रवि कुमार की दुकान बंद करवाते हुए उसके तथा दुकान में बैठने वाले नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– 35 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन काबू















