बाइक पर सवार होकर आए थे तीन अज्ञात लड़के
- पता पूछने के बहाने दिया वारदात को अंजाम
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Hanumangarh Crime News: बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात लड़के मकान का पता पूछने के बहाने बकरियां चरा रही महिला के कानों में पहनी बालियां छीनकर भाग गए। लड़कों ने महिला के गले में पहना सोने का लॉकेट भी छीनने का प्रयास किया लेकिन महिला ने हाथ से लॉकेट पकड़ लिया। इस कारण वे लॉकेट तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। महिला के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार कलवंत (35) पुत्र देवीलाल वाल्मीकि निवासी अहमदपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि पांच अगस्त की शाम करीब 4.15 बजे उसकी माता शारदा देवी गांव में वाटर वर्क्स के पास बकरियां चरा रही थी। तभी तीन अज्ञात लड़के बाइक पर सवार होकर आए। किसी के मकान का पता पूछने के बहाने उसकी माता शारदा देवी के पास आए और झपटा मारकर गले में पहना लॉकेट छीनने लगे। Hanumangarh News
उसकी माता ने लॉकेट को हाथ से पकड़ लिया तो लड़कों ने उसकी माता के दोनों कानों में पहनी करीब एक तौला सोने की बालियां छीन ली और भाग गए। उसकी माता ने भागकर घर पर आकर उसे यह बात बताई। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर तीनों अज्ञात लड़कों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बाइक सवार तीनों अज्ञात लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई राजकुमार के सुपुर्द किया है।
यह भी पढ़ें:– ताजेवाला से नैनावाली जाने वाले कच्चे रास्ते को ग्राम पंचायत ने बंद करवाया