किसान ने जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ दी तहरीर

Bhopa News
Bhopa News: किसान ने जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ दी तहरीर

भोपा (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। Bhopa News: भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर निवासी किसान कृष्णपाल ने एसएसपी मुजफ्फरनगर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी ग्राम बसेडा में पुश्तैनी कृषि भूमि है, जिस पर लिपिक त्रुटि के कारण एक अन्य नाम दर्ज हो गया था, जिसका मुकदमा न्यायालय में लम्बित है। मामला न्यायालय में विचाराधीन होते हुए भी इस भूमि का एक फर्जी बैनामा गडवाडा निवासी व्यक्ति ने जडवड निवासी व्यक्ति को कर दिया है। Bhopa News

आरोपी सतेन्द्र भूमाफिया राजपाल, सोनू और प्रवीण से मिलकर पीडित किसान की कृषि भूमि पर कब्जा करना चाहता है तथा पीडित के खेत को जोतने के लिये धमकाया गया तथा ऐसा न करने पर किसान के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति है तथा दो बार हत्या के मुकदमों में जेल जा चुके है। पीडित किसान को व उसके परिवार को आरोपियों से जान का खतरा बना हुआ है। पीडित ने एसएसपी मुजफ्फरनगर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। Bhopa News

यह भी पढ़ें:– Supreme Court: उच्चतम न्यायालय में नवनियुक्त तीन न्यायाधीशों ने ली शपथ