जीन्द (सच कहूँ न्यूज)। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जीन्द आने की सूचना मिलते ही खटकड़ और बद्दोवाल टोल से लगभग एक हजार से ज्यादा किसान ट्रैक्टर-ट्रोलियों में सवार होकर विरोध करने पहुंच गए। हालांकि रास्ते में पुलिस ने नाके लगाए हुए थे, लेकिन नाकों को पार करके आगे बढ़ गए। इसके बाद जैसे ही किसानों को पता चला कि डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरने वाला है। तभी किसान पुलिस को चकमा देकर अर्बन एस्टेट के रास्तों से पुलिस लाइन की तरफ निकल गए। हालांकि डिप्टी सीएम के दौरे की किसानों को पहले कोई जानकारी नहीं थी।
पुलिस प्रशासन के हरकत में आने और सुरक्षा बढ़ाने के कारण किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसान नेताओं का कहना था कि जब तक सरकार तीनों काले कृषि कानून वापिस नहीं ले लेती और एमएसपी की गारंटी सबंधी कानून नहीं बना देती, उनका आंदोलन जारी रहेगा और भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध करते रहेंगे। बताया जा रहा है कि दुष्यंत चौटाला जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे थे। इससे पहले दुष्यंत चौटाला हिसार भी गए। वहां उन्होंने कोविड केयर अस्पताल के निर्माण का जायजा लिया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऑक्सीजन सुविधा वाले 500 बेड का यह अस्पताल एक सप्ताह में काम करने लगेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















