Earthquake: कांपी ताइवान की धरती! 6.1 तीव्रता के भूकंप से ताइपे सहित कई शहरों में इमारतें हिली

Earthquake News
Earthquake

Taiwan Earthquake: बुधवार को ताइवान के दक्षिण-पूर्वी तटीय क्षेत्र स्थित ताइतुंग काउंटी में 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। झटकों के कारण राजधानी ताइपे सहित कई शहरों में इमारतें हिल उठीं। हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है। Earthquake News

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफ़ज़ेड) के अनुसार, भूकंप का केंद्र ज़मीन से लगभग 11.9 किलोमीटर की गहराई पर था। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि इसका केंद्र ताइतुंग काउंटी कार्यालय से करीब 10 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित था।

ताइतुंग शहर में भूकंप की तीव्रता पांच स्तर तक दर्ज की गई, जबकि हुआलिएन और पिंगतुंग काउंटियों में झटकों की तीव्रता चार मापी गई। इसके अलावा काओशुंग, नानतोउ, ताइनान, चियाई, युनलिन और चांगहुआ जैसे इलाकों में तीन स्तर के झटके महसूस किए गए। ताइचुंग, मियाओली, यिलान, सिंचू, ताओयुआन, न्यू ताइपे और ताइपे क्षेत्रों में भूकंप की तीव्रता दो दर्ज की गई, वहीं पेंघु काउंटी में हल्के झटके महसूस हुए।

गौरतलब है कि ताइवान दो प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के संगम क्षेत्र में स्थित होने के कारण भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। हालिया भूकंप से कोई क्षति नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने 2016 की उस त्रासदी की याद दिला दी, जब दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में सौ से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले वर्ष 1999 में आए 7.3 तीव्रता के भूकंप में दो हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी। Earthquake News