मेडिकल कॉलेज में सिविल डिफैंस वॉलंटियर्स के लिए एमरजैंसी ट्रेनिंग की शुरूआत
- कहा, पंजाब के हर युवा को प्रारंभिक सहायता प्रति पूर्ण तौर पर मजबूत करना सरकार का मिशन | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पंजाब के स्वास्थ्य व परिवार भलाई मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने आतंकवाद हमलों या युद्ध हालात में घायल होने वाले लोगों के इलाज का पूरा खर्च सरकारी तौर पर उठाने का निर्णय लिया है। वह रविवार को मेडिकल कॉलेज पटियाला में सिविल डिफैंस वॉलंटियर्स के लिए आयोजित एमरजैंसी मेडिकल तैयारी कार्यक्रम के तहत नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए एमरजैंसी प्रतिक्रिया प्रशिक्षण व एडवांस्ड लाईफ स्पोर्ट व ट्रामा मैनेजमैंट सैशन की अध्यक्षता करने पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब के हर युवा व नागरिक को प्रारंभिक सहायता प्रति पूर्ण तौर पर मजबूत करना सरकार का मिशन है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज के युग में ड्रोन हमले या अन्य एमरजैंसी हादसे बढ़ रहे हैं। इसलिए सिविल डिफैंस वॉलंटियर्स, नर्सिंग विद्यार्थियों व मेडिकल इंटरनज के लिए एमरजैंसी प्रतिक्रिया प्रशिक्षण व एडवांसड लाईफ स्पोर्ट व ट्रामा मैनेजमैंट सैशन को इस प्रशिक्षण कोर्स द्वारा जख्मी हुए हादसाग्रस्त लोगों को फस्टएड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन वॉलंटियर्स को एमरजैंसी स्थितियों के लिए विशेष तरह से तैयार किया जा रहा है ताकि वह हादसों या एमरजैंसी घटनाओं दौरान तुरंत व प्रभावशाली कार्रवाई कर सकें। इनका काम घायल व्यक्ति के खून को बहने से रोकना, तुरंत अस्पताल ले जाना व आग में घिरे लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाना शामिल है। Patiala News
डॉ. सिंह ने कहा कि यह मेडिकल सेवाएं घर-घर पहुंचाने के लिए मेडिकल विद्यार्थियों के अलावा बाकी स्ट्रीम के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा भले वह कॉमर्स, कम्प्यूटर, आटर््स या अन्य स्ट्रीम के विद्यार्थी हों। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कोर्स लगातार जारी रहेंगे व पूरे पंजाब में करवाए जाएंगे। इस मौके डायरैक्टर, प्रिंसीपल मेडिकल कॉलेज डॉ. राजन सिंगला, मेडिकल सुपरडंट डॉ. विशाल चोपड़ा, सिविल सर्जन जगपालइन्दर सिंह, वाईस प्रिंसीपल एचओडी मेडिसन डॉ. आरपीएस सीबिया, एचओडी एनस्थीजिया डॉ. प्रमोद, प्रोफैसर आॅर्थोपैडिक्स डॉ. अमनदीप सिंह, हैल्थ सुपरडेंट तेजिन्दर सिंह के अलावा मेडिकल कॉलेज के प्रोफैसर व विद्यार्थी मौजूद थे। Patiala News
मीडिया से बता करते डॉ. बलबीर सिंह ने एक सवाल के जवाब में बताया कि पंजाब के सीमावर्त्ती क्षेत्रों में लगते जिलों में बुनियादी ढांचे के सुधार की मांग केन्द्र सरकार के पास रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमावृर्त्ती गांवों में रह रहे लोगों के लिए गांव स्तरीय अस्पताल, बुलेटप्रुफ बंकर, पशुओं के लिए उचित सुरक्षा, कंटीली तारें आदि के लिए भी मांग केन्द्र सरकार के पास रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमावृत्ती क्षेत्रों में आवाजाही, स्वास्थ्य सुरक्षा व आर्थिक स्थिति को मजबूत करना पंजाब सरकार की प्राथमिकता है व इस संबंधी पूरी रिपोर्ट तैयार कर केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें:– Crime News: नशे में धुत पिता ने कर दी बेटे की हत्या, गिरफ्तार