Haryana Roadways: न्याय मार्च की तैयारी को लेकर सभी डिपूओं में रोष मीटिंग करेगा सांझा मोर्चा

Sirsa News
Haryana Roadways: न्याय मार्च की तैयारी को लेकर सभी डिपूओं में रोष मीटिंग करेगा सांझा मोर्चा

Haryana Roadways: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चे के राज्य नेता निशान सिंह व जयबीर घणघस ने बताया कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को जायज मानकर समय-समय पर कर्मचारी नेताओं के साथ बैठक करके समझौता तो कर लेती हैं परंतु मानी गई जायज मांगों को लागू नहीं कर रही हैं। कर्मचारियों की मानी गई मांगों को लागू करवाने के लिए व रोडवेज विभाग विरोधी नीतियों के विरोध में आगामी 18 जनवरी को अंबाला छावनी में परिवहन मंत्री आवास पर न्याय मार्च निकाला जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से सभी डिपो व सब डिपो के कर्मचारी भाग लेंगे। Sirsa News

उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी के लिए सांझा मोर्चे ने दो टीमों का गठन किया है, जो सभी डिपो में गेट मीटिंग करेंगी। उन्होंने बताया कि कल 22 दिसंबर को नारनौल डिपो, 23 दिसंबर को भिवानी व दादरी डिपो, 26 दिसंबर को फतेहाबाद व सरसा डिपो, 29 दिसंबर को पलवल व नूंह डिपो, 5 जनवरी को देहली व सोनीपत डिपो, 8 जनवरी को कैथल व कुरुक्षेत्र डिपो, 12 जनवरी को अंबाला डिपो, दूसरी टीम 24 दिसंबर को झज्जर व रेवाड़ी डिपो, 27 दिसंबर को हिसार व जींद डिपो, 30 दिसंबर को गुरुग्राम व फरीदाबाद डिपो, 6 जनवरी को पानीपत व करनाल डिपो, 9 जनवरी को यमुनानगर व पंचकूला डिपो, 12 जनवरी को चंडीगढ़ डिपो में मीटिंग करेंगी।

ये है कर्मचारियों की प्रमुख मांगें | Sirsa News

कर्मचारी नेताओं ने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में प्रदेश की जनसंख्या आधार पर सरकारी बसें खरीद कर रोडवेज बेड़े में शामिल की जाए, चालक-परिचालक के रिक्त पदों पर नई भर्ती की जाए, कर्मशाला में बसों की मरम्मत करने वाले मैकेनिक, हेल्पर, सफाई व धुलाई आदि अनेक रिक्त पदों पर भर्ती की जाए। कोहरे व कोरोनाकाल जैसी विपरीत समय मे जोखिम ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए। चालक, परिचालक, लिपिक, स्टोर कीपर का पे ग्रेड बढ़ाया जाए, पूर्ण प्रकिया से भर्ती हुए वर्ष 2016 के चालकों को पक्का किया जाए, 2018 में भर्ती हुए कर्मशाला के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बाहर करके तकनीकी पदों पर प्रमोशन की जाए।

कर्मचारियों के कम किए देय अर्जित अवकाशो को पूर्व की भांति दिए जाएं। वर्ष 2002 में भर्ती हुए चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का किया जाए व पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए, वर्ष 2008 में भर्ती हुए परिचालकों को उपनिरीक्षक के पद की दूसरी प्रमोशन लिस्ट जारी की जाए, चालक व परिचालक से आठ घण्टे की ड्यूटी ली जाए। आठ घण्टे से अधिक की ड्यूटी का ओवरटाइम दिया जाए, सभी डिपो के सभी मार्गों का पुन: सर्वे करवा करवाया जाए। Sirsa News