Body Donation: फरीदकोट (सच कहूँ/गुरप्रीत पक्का)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की राह पर चलते हुए मंगलवार को डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु राम चंद्र इन्सां (75) के मरणोपरांत उनके परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर इन्सानियत का फर्ज निभाया। जानकारी के अनुसार सच्चे नम्र सेवादार जगमीत सिंह इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के अथक सेवादार राम चंद्र इन्सां, निवासी गुरु तेग बहादुर नगर, ब्लॉक फरीदकोट, अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा विराजे। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार परिवार द्वारा उनका पार्थिव शरीर चिकित्सकीय शोध के लिए हरियाणा के झज्जर मेडिकल ऑफ साइंसेज अस्पताल को दान किया गया। Faridkot News
‘शरीरदानी राम चन्द्र इन्सां अमर रहें, अमर रहे’ के लगाए नारे
शरीरदानी राम चन्द्र इन्सां की अर्थी को परिजनों ने कंधा दिया, एंबुलेंस को फूलों से सजाया गया तथा बड़ी संख्या में साध-संगत ने ‘शरीरदानी राम चन्द्र इन्सां अमर रहें, अमर रहे’ के नारे लगाए। सच्चे नम्र सेवादार जगमीत सिंह इन्सां ने इस मानवता भलाई के कार्य के लिए परिवार का धन्यवाद किया। इस दौरान पार्थिव शरीर को ले जा रही एंबुलेंस को गुरु तेग बहादुर नगर के एम.सी. सुखमंदर सिंह ने रवाना किया। उन्होंने कहा कि हमारा शरीर मृत्यु के बाद मिट्टी में मिल जाता है, यदि हमारा शरीर मानवता भलाई के काम आ जाए तो इससे बड़ी कोई सेवा नहीं।
इस मौके सच्ची प्रेमी समिति के सदस्य दर्शन सिंह इन्सां ने परिवार से कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हमेशा परिवार के साथ खड़ी है। इस मौके पर सच्चे नम्र सेवादार जगमीत सिंह इन्सां, हरप्रीत सिंह इन्सां, सच्ची प्रेमी समिति के सदस्य नेत्रपाल इन्सां, करमजीत कौर इन्सां, शाह सतनम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार व साध-संगत उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि राम चन्द्र इन्सां ने फरीदकोट के 21वें शरीरदानी होने का गौरव हासिल किया है। Faridkot News















