Rae Bareli Dalit Murder Case: रायबरेली में दलित युवक की हत्या के बाद मचा बवाल, पांच हत्या आरोपी गिरफ्तार

Delhi News
Delhi Crime

Rae Bareli Dalit Murder Case: रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली ज़िले में एक दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक दलित युवक की भीड़ ने संदिग्ध चोर समझकर बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अब तक इस मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। Rae Bareli News

मृतक की पहचान हरिओम के रूप में हुई है, जो दांडेपुर जमुनापुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने उस पर ड्रोन चोरी का शक जताते हुए लाठी-डंडों और बेल्ट से उसकी पिटाई शुरू कर दी। गंभीर रूप से घायल हरिओम को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना ऊंचाहार थाना क्षेत्र की है। “पीड़ित को चोर समझकर कुछ लोगों ने हमला किया था। मुकदमा दर्ज कर पाँच लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाकी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं,” उन्होंने कहा। सिन्हा ने बताया कि लापरवाही के आरोप में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। Rae Bareli News

पत्नी की दोषियों को कठोर सजा देने की मांग

हरिओम की पत्नी पिंकी ने अपने पति की हत्या के लिए दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा, “मेरे पति निर्दोष थे, उन्हें बर्बरता से पीटा गया। मैं चाहती हूँ कि आरोपियों को उसी तरह की सजा दी जाए, जैसी उन्होंने मेरे पति के साथ की।” हरिओम के पिता ने कहा, “हमारे बेटे की नृशंस हत्या हुई है। सरकार हत्यारों को फांसी दे और उनके घरों पर बुलडोजर चलाए।”

इस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा, “पूरी कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। परिवार को न्याय मिलना चाहिए। सरकार को एक सदस्य को नौकरी और एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए।”

वहीं, राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा, “किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई पुलिस अधिकारी लापरवाही में दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।” यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि समाज में बढ़ती भीड़ हिंसा की प्रवृत्ति पर भी गंभीर चिंता व्यक्त करती है। Rae Bareli News