कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शुक्रवार को राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कस्बे के मुख्य मार्ग पर गोल मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नपा चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक सुधीर चौधरी व महराब चौधरी के द्वारा मशहूर शायर, लेखक व वरिष्ठ पत्रकार रियासत अली ताबिश को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। Kairana News
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष संदीप इन्सां ने की, जबकि कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी ने किया। इससे पूर्व, चेयरमैन के कर-कमलों द्वारा संगठन के कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी, सुनील धीमान, यूसुफ त्यागी, मेहरबान अली कैरानवी, एम. इकबाल हसन, डॉ. अज़मतुल्लाह, डॉ. सलीम फारूकी, सलीम चौधरी, अब्दुल सत्तार, अहसान सैफी, महताब शानू, सालिम अंसारी, सन्नी गर्ग, आशीष सैनी,
डॉ. अरशद चौधरी, अलताफ चौधरी, दीपक बालान, वाजिद अली, इरफान चौधरी, शेखर चौहान, फिरोज खान, पुनीत गोयल, नदीम चौधरी, फारूख-ए-आजम, शहनवाज अली, स्वदेश चौधरी, सुहैब खान, आरिफ अली, सलमान चौधरी, देवराज चौहान तथा पालिका सभासद महबूब चौधरी, शादाब चौधरी, हारुण कुरैशी, एडवोकेट शगुन मित्तल, सागर गर्ग, इंतज़ार अंसारी, चौधरी कादिर, गुड्डू सिद्दीकी, उम्मेद राणा, चेयरमैन पुत्र उमर अंसारी, राहुल चौधरी, विनीत चौहान, अर्श चौधरी, अभय चौहान समेत भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– कैराना में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का पर्व