ठगी का शिकार हुए शख्स ने टाउन थाना में दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। पूर्व में बेचा गया प्लॉट दोबारा किसी अन्य शख्स को बेचकर दो लाख रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए शख्स की ओर से एक व्यक्ति के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र सिंह यादव (61) पुत्र हनुमान सिंह यादव निवासी वार्ड तीन, प्रेमनगर, गन्धेली पीएस रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसने कमलदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह जटसिख निवासी चक ज्वालासिंहवाला से एक प्लॉट एमकेके एन्कलेव फेज द्वितीय कोहला में 22 अक्टूबर 2010 को खरीद किया। कमलदीप सिंह ने उससे सौदा तय कर लिखित करवाकर उसे प्लॉट का कब्जा सुपुर्द कर दिया। Hanumangarh News
उसने कमलदीप सिंह को प्लॉट की सौदा राशि 2 लाख रुपए अदा कर दिए। कमलदीप सिंह ने उसे अस्थाई आवंटन प्रपत्र पत्र सौंप दिया। जब वह 22 सितम्बर 2022 को नगर परिषद कार्यालय मे उक्त प्लॉट का पट्टा जारी करवाने गया तो नगर परिषद कर्मचारियों ने बताया कि उक्त प्लॉट का पट्टा पूर्व में किसी प्रदीप मलिक पुत्र रणवीर सिंह निवासी पाना जाटान, खेरवार, रोहतक, हरियाणा के नाम से जारी हो चुका है।
दोबारा पट्टा जारी नहीं होगा। उसने कमलदीप से सम्पर्क किया तो कमलदीप बात को टाल-मटोल करने लग गया एवं कोई सन्तुष्टिजनक जवाब नहीं दिया। सुरेन्द्र सिंह यादव ने आरोप लगाया कि कमलदीप सिंह ने उसके साथ धोखाधड़ी कर पूर्व में बेचान किए हुए प्लॉट को उसे दोबारा बेचान कर ठगी मारकर रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। अनुसंधान थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र कच्छावा कर रहे हैं। Hanumangarh News
ससुरालियों ने विवाहिता के साथ की मारपीट, घसीट कर सड़क पर फेंका