औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी राजकुमार बघेल ने गांव कण्डेला व ऐरटी में ग्रामीणों से किया संवाद, अफवाहों को लेकर सचेत रहने की अपील
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी ने गांव कण्डेला व ऐरटी में ग्रामीणों के साथ में बैठक करके संवाद स्थापित किया। उन्होंने रात्रि के समय क्षेत्र में फैल रही ड्रोन व चोरों आदि की अफवाहों को लेकर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा। साथ ही, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी। Kairana News
सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार बघेल पुलिस टीम के साथ में ब्लॉक क्षेत्र के गांव ऐरटी में पहुंचे। जहां पर उन्होंने गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय संख्या-02 में ग्रामीणों के साथ में बैठक की। उन्होंने कहा कि आजकल क्षेत्र में ड्रोन व चोर आदि को लेकर रात्रि के समय बहुत ज्यादा अफवाहें उड़ रही है। इन्हें लेकर संयम और धैर्य का परिचय देने की आवश्यकता है। अफवाहों से माहौल खराब होता है और आमजन के अंतर्मन में भय पैदा होता है। चौकी प्रभारी ने कहा कि रात्रि के समय पुलिस टीम निरन्तर गश्त कर रही है। सूचना मिलते ही बिना देर किए ही पुलिस मौके पर पहुंच रही है। Kairana News
उन्होंने ग्रामीणों से आपसी एकजुटता व समझदारी का परिचय देने की अपील की है। इसके बाद, पुलिस टीम क्षेत्र के गांव कण्डेला में स्थित चौधरी मानसिंह राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलिज परिसर में बने खेल के मैदान पर पहुंची। टीम ने वहां खेल रहे युवाओं व अन्य ग्रामीणों से संवाद किया। यहां चौकी प्रभारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाए जाने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर व रासुका के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही, उन्होंने ड्रोन को लेकर झूठी अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल आशीष सांगवान आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– करहल तिराहे हुए गोली कांड में पुलिस ने महज 2 घंण्टे में अभियुक्त निर्मल को चाकू सहित किया गिरफ्तार