Haryana Road News: करोड़ की लागत से चकाचक होगी हरियाणा के इस हल्के की सड़के, मिली प्रशासनिक मंजूरी,

Haryana Road News
Haryana Road News: करोड़ की लागत से चकाचक होगी हरियाणा के इस हल्के की सड़के, मिली प्रशासनिक मंजूरी,

Haryana Road News: कैथल/पूंडरी (सच कहूं /कुलदीप नैन)। पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया है। पूंडरी हलका में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी हलका में लंबित मांगों को देखते हुए बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसी कड़ी में पूंडरी हलके की सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाकरण व स्पेशल रिपेयर के लिए 66 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। इसमें करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से कैथल करनाल रोड (बस्तली झाल से मुदड़ी नहर तक) का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 18 सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाकरण व स्पेशल रिपेयर के लिए भी 14 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसी प्रकार ओडीआर स्कीम के तहत भी हलके की 26 सड़कों के लिए करीब 29 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। जिसके लिए वे मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

Health Benefits: हड्डियों को फौलादी बनाने के लिए रात्रि में सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें ये एक चीज…

इन सड़कों की भी सुधरेगी हालत | Haryana Road News

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा में बनने वाली सड़कों में सलीमपुर महदूद अपरोच रोड, करोड़ा से पाई रोड, राहड़ा से बाकल, रसीना बाइपास, ट्योंठा से हाबड़ी रोड, सांच से बस्तली झाल, जड़ौला से अरनेचा, हाबड़ी से हजवाना, कौल ढांड रोड से पबनावा, बंदराना सोलूमाजरा से डेरा देशराज, फतेहपुर अपरोच रोड की स्पेशल रिपेयर की जाएगी। इसी प्रकार आहूं अपरोच रोड, पूंडरी हाबड़ी रोड से डेरा नशोरियन, बुच्ची अपरोच रोड, जडौला से थंबलबोडा, पूंडरी हाबड़ी रोड से डेरा बुटरानवाला, खेड़ी मटरवा पुल से डुलयाणी, चुहड़माजरा से फल्गु तीर्थ सड़कों का सुदृढ़ीकरण व चौड़ाकरण किया जाएगा।

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि इस स्वीकृति के बाद सड़कों के बनन से हलका सहित सभी लोगों को काफी राहत मिलेगी और बेहतर सड़कें विकास सरंचना में सबसे अहम होती हैं। जिससे सभी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पूंडरी में विकास परियोजनाएं जारी हैं।