Bihar: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस व एमएसजी भंडारे की व स्वतंत्रता दिवस की खुशी में पर्यावरण की शुद्धता के लिए बिहार की साध-संगत ने 3 हजार से अधिक पौधे लगाकर ( tree plantation) धरती को हरियाली की सौगात दी। साध-संगत ने यह पौधे सार्वजनिक जगहों व अपने घरों में लगाए। बिहार के समस्तीपुर, पुर्णिया और मधेपुरा ब्लाकों के साथ पुरे बिहार की साध संगत ने पौधा रोपण कर और तिरंगे झंडे को सैल्यूट कर एमएसजी भंडारा मनाया।


















