सोहनी के परिजनों ने पूज्य गुरुजी व सेवादारों का जताया आभार
Welfare Work: संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की ‘इंसानियत’ मुहिम के तहत संगरिया के सेवादारों ने एक और सराहनीय कार्य करते हुए 2 दिन से लापता एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को उसके परिवार से मिलवाया। चौटाला रोड पर वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाने की सेवा कर रहे सेवादार पवन इन्सां (जड़वाला) को एक लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति दयनीय हालत में मिला। वह व्यक्ति ठंड में कांप रहा था, भूखा-प्यासा था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। पवन इन्सां ने तुरंत संगरिया के ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के जिम्मेवार लाल चंद इन्सां से संपर्क किया और उसे संगरिया लेकर आए। Sangaria News
सेवादारों ने पहले संगरिया पुलिस थाने में इसकी सूचना दी, फिर उसे मानवता भलाई केंद्र रतनपुरा ले जाकर नहलाया और उसकी कटिंग व शेव करवाई। स्थिति में सुधार होने पर उसने अपना नाम सोहनी (निवासी लंबी, हरियाणा) बताया। सेवादारों ने तत्परता दिखाते हुए लंबी की साध-संगत से संपर्क साधा और मात्र 5 घंटों में उसकी मां रानी देवी का पता लगा लिया। वीडियो कॉल पर बेटे को सुरक्षित देख मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे उसे लेने आने में असमर्थ थे। इस पर सेवादार लाल चंद इन्सां, रॉकी गर्ग, गुरचरण खोसा और मोनू गोयल ने अपनी गाड़ी से सोहनी को उसके पैतृक गांव लंबी पहुंचाया।
परिजनों ने जताया आभार | Sangaria News
सोहनी की मां रानी देवी ने बताया कि मानसिक परेशानी के चलते उनका बेटा 2 दिन पहले घर से कहीं चला गया था। सोहनी के घर लौटने पर पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है। परिजनों ने इस नेक कार्य के लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और सेवादारों का आभार प्रकट किया। इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, पवन इन्सा महेश गोयल इन्सां, गुरचरण खोसा इन्सां, रॉकी गर्ग इन्सां, मोनू गोयल इन्सां, संदीप बाघला, अमरा राम इन्सां, सुखदेव इन्सां, हरप्रीत सिंह इन्सां, व सुरेन्द्र जग्गा इन्सां का सहयोग रहा















