ब्लॉक कल्याण नगर की बहनों ने 10 अति जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

Sirsa News

बहनों की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा संपन्न

Welfare Work: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पावन एमएसजी अवतार महीने की खुशी में सुखचैन कॉलोनी में शुक्रवार को ब्लॉक कल्याण नगर की बहनों की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा संपन्न हुई। नामचर्चा की शुरूआत बहन अंकिता इन्सां ने इलाही नारा लगाकर की। इसके पश्चात कविराज बहनों ने अवतार माह संबंधी भजन-शब्द बोलकर गुरु महिमा का गुणगान किया। सच्ची नम्र सेवादार बहन सुषमा इन्सां ने साध-संगत को मानवता भलाई कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। नामचर्चा की समाप्ति पर सुखचैन कॉलोनी की सच्ची प्रेमी समिति की बहनों ने क्लॉथ बैंक मुहिम के तहत 10 अति जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस मौके पर सच्ची नम्र सेवादार बहन सोनिया इन्सां, वनिता इन्सां, सुनीता इन्सां, सभी सच्ची प्रेमी समिति की बहनें व भारी संख्या में साध-संगत भी मौजूद रही। Sirsa News