Stock Market Today Live: शेयर बाजार में लौटी रौनक: खुदरा महंगाई घटने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा

Stock Market Today
Stock Market Today Live: शेयर बाजार में लौटी रौनक: खुदरा महंगाई घटने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा

सेंसेक्स हरे निशान में खुला

Stock Market Today Live: मुंबई। खुदरा महंगाई दर में गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक संकेतों के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखी गई, जिससे बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल बना रहा। प्रातः 9:43 बजे तक सेंसेक्स 467 अंकों (0.58%) की बढ़त के साथ 81,615 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 158 अंकों (0.64%) की तेजी के साथ 24,736 पर पहुंच गया। केवल बड़ी कंपनियों में ही नहीं, मझोली (मिडकैप) और छोटी कंपनियों (स्मॉलकैप) के शेयरों में भी अच्छा निवेश देखा गया। Stock Market Today

निफ्टी मिडकैप 100 में 510 अंकों (0.92%) की वृद्धि के साथ यह 56,030 पर पहुंच गया। निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 132 अंकों (0.78%) की तेजी दर्ज की गई और यह 17,035 पर कारोबार कर रहा था। लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांकों (सेक्टर्स) में हरियाली रही। विशेष रूप से ऑटोमोबाइल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (पीएसयू बैंक), उपभोक्ता वस्तुएं (एफएमसीजी), धातु, ऊर्जा और सार्वजनिक उपक्रम (पीएसई) सबसे अधिक लाभ में रहे।

चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया ने बताया, “निफ्टी के लिए 24,500, 24,400 और 24,300 महत्वपूर्ण सहारा (सपोर्ट) स्तर हैं, जबकि 24,700 एक प्रमुख अवरोध (रुकावट) का स्तर है। यदि यह स्तर पार होता है, तो अगला अवरोध 24,800 और 24,850 पर होगा।”

सेंसेक्स में शीर्ष लाभ प्राप्त करने वाले शेयर रहे | Stock Market Today

टाटा स्टील

भारती एयरटेल

टेक महिंद्रा

इंफोसिस

एचसीएल टेक

एमएंडएम

बजाज फिनसर्व

एलएंडटी

टीसीएस

एसबीआई

एनटीपीसी

वहीं घाटे में रहे प्रमुख शेयर थे:

टाटा मोटर्स

एशियन पेंट्स

इंडसइंड बैंक

एचयूएल

नेस्ले

कोटक महिंद्रा बैंक

महंगाई के आँकड़े और बाज़ार पर प्रभाव | Stock Market Today

सरकार द्वारा मंगलवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2025 में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.16% पर आ गई, जो जुलाई 2019 के बाद सबसे न्यूनतम स्तर है। इससे पहले मार्च में यह दर 3.34% थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख शोधकर्ता देवर्ष वकील ने कहा, “महंगाई दर में इस गिरावट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भी कमी देखी गई है। ऐसे में संभावना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।”

वैश्विक बाजार की स्थिति

एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला।

हांगकांग, शंघाई, सोल और जकार्ता में तेजी रही।

वहीं जापान और बैंकॉक में गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को मिश्रित स्वरूप में बंद हुए।

डाओ जोन्स लाल निशान में बंद हुआ।

जबकि नैस्डैक में तेजी रही।

विदेशी और घरेलू निवेश का आंकलन | Stock Market Today

13 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कुल 476 करोड़ रुपये की बिक्री की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने लगातार तीसरे दिन 4,273 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

Pakistan democracy expulsion: भारत की एक और बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी राजनयिक को 24 घंटे के भीतर भारत…