सीईटी परीक्षा की सुविधा की कहानी, परीक्षार्थियों व अभिभावकों की जुबानी
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: शनिवार को आयोजित सीईटी की परीक्षा में आए परीक्षार्थी व उनके साथ आए अभिभावक सरकारी इंतजाम से खुश नजर आए। लोगों ने पहली बार देखा कि सरकारी अमला परीक्षा दिलवाने के लिए बच्चों को घर से लेकर परीक्षा केंद्र तक कैसे मदद के लिए खड़ा था। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद घर पहुंचने तक सरकारी इंतजाम से खुश नजर आए। लोग जिला प्रशासन के इंतजाम से खुश नजर आए। परीक्षा केंद्रों पर इंतजाम को लेकर लोगों के अनुभव उन्हीं की जुबानी में कुछ इस तरह रहे। Kaithal News
जींद से सीईटी की परीक्षा देने पहुंची मुस्कान ने कहा कि परीक्षा देने के लिए रोडवेज की बस में बिल्कुल निशुल्क एवं सुविधाजनक रूप से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने यह अच्छी सुविधा दी है उसके लिए सरकार के आभारी हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर भी पूरा वातावरण व्यवस्थित था। बड़े ही शांत एवं सहज भाव से उन्होंने परीक्षा दी है।
जींद जिले के गांव उझाना से आए बुजुर्ग ने हरियाणी लहजे में कहा कि गांव के स्टेडियम के पास तै सबेरे बस चाली थी, गाम मै तै परीक्षा देने आले बालक और उनके घर के बस में बैठे और वो भी फ्री में, कोई भी किराया बाड़ा नहीं लाग्या। कैथल बस स्टैंड पर पहुंचे तो वहां पर भी बस का प्रबंध मिल्या और पेपर देन आली जगह पै पहुंचा दिए। जो सुविधा इब कै करी है, वा आई बार करणी चहिये। कती मौज करा राक्खी सै। Kaithal News
जुलाना से पहुंची एक बुजुर्ग महिला ने भी हरियाणी लहजे में कहा कि भतीजी का पेपर दवान आई है, जमै बढि़या काम कर रखा है, जमा सही आए हैं। बालका खातर बढि़या काम कर राख्या है।
नरवाना के कालवन गाँव से पहुंचे अंकुश ने बताया कि उनका पेपर सुबह की शिफ्ट में था। पेपर भी अच्छा रहा और बस का सफ़र भी अच्छा रहा। कहा कि परीक्षा देने के लिए बस में फ्री में आए है , बहुत अच्छा महसूस हुआ।
जींद से पहुंचे मोहित लाठर ने कहा कि पूरे हरियाणै में बहुत बढि़या व्यवस्था होरी है। सीईटी की परीक्षा देने जितने भी बच्चे पहुंचे हैं, सब खुश हैं। जिला प्रशासन ने भी बहुत अच्छी व्यवस्था कर राखी है।
जींद से पहुंचे आशीष ने कहा कि मैंने परीक्षा देने के लिए कैथल पहुंचना था। सरकार ने अच्छी सुविधा प्रदान की है। सुविधा मिलने से टेंशन फ्री होकर पेपर दिया, जिससे अच्छा लगा। सरकार का यह सराहनीय प्रयास है, जिन्होंने कमाल कर दिखाया है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– इमाम के शव को गमगीन माहौल में किया गया सुपुर्द-ए-खाक