
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: वन विभाग छछरौली की टीम ने जगाधरी में खैर का एक डिपो को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मौके से खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक, तीन सप्लेंडर मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन व एक तुलाई कांटा भी बरामद हुआ है। ट्रक में 240 पीस खैर के बरामद हुए है। वन स्टाफ की रेड के दौरान ट्रक में लकड़ी लाद रहे आरोपी मौके से फरार हो गए। वन विभाग ने पुलिस में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने को कहा है। Pratap Nagar News
पुलिस को दी शिकायत में डारपुर बीट के इंचार्ज वन रक्षक राजिंद्र सिंह ने बताया कि वह रात को अपने साथी वन रक्षक छबीलदास के साथ डारपुर जंगल में गश्त पर थे। गश्त के दौरान अचानक सूचना मिली कि चिक्कन, जाटांवाला व डारपुर में कुछ दिन पहले चोरी से पेड़ काटे गए थे। उनकी लकडी़ को एक गाड़ी में लाद कर जाटांवाला का एक तस्कर जड़ौदा-गुलाबनगर पावरहाऊस के नजदीक खैर डिपो में ले जाएगा। राजिंंद्र ने इसकी सूचना संजीव कुमार,डिप्टी रेंजर छछरौली ब्लाक, फारेस्ट गार्ड सुरेंद्र के अलावा, साढौरा रेंज के गार्ड संदीप सैनी को दी। सूचना के स्थान पर जब हमारी टीम पहुंची तो वहां से एक हिमाचल नंबर गाड़ी निकल रही थी, जब उस गाड़ी का पीछा किया तो शहर के ट्रैफिक में वह अचानक गायब हो गई।
अब फारेस्ट टीम दोबारा से उस गली में पहुंची जहां से वह गाड़ी निकल रही थी। उस इलाके की खोजबीन की तो वहां एक गली में पुराने भवन के नजदीक खैर के टुकड़े पाए गए। वहीं एक घर में खड़े ट्रक में छह सात लोग खैर को लाद रहे थे। फारेस्ट स्टाफ को देखकर ट्रक में खैर की लकड़ी को लाद रहे लोग तुरंत मौके से फरार हो गए। मौके से खैर से एक भरा एक ट्रक, तीन मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन व एक तुलाई कांटा बरामद हुआ। छानबीन के दौरान ट्रक पानीपत के किसी व्यकित के नाम रजिस्टर्ड पाया गया।ट्रक से खैर के 240 टुकड़े बरामद हुए। जिनका वजन 60 से 70 किवंटल बताया जाता है। वन विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– भिवानी की सबसे बड़ी जीबीटीएल कपड़ा मिल में लगी आग